स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
कवर्धा
लोकसभा चुनाव को लेकर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसे लेकर ग्राम छिरहा स्थित हाईस्कूल में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत स्कूली बच्चों को मतदान का महत्व समझाया। बच्चों व शिक्षकों ने अपने परिवार व आसपास के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इसके बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान महिला-पुरुष हो या दिव्यांग, शत-प्रतिशत करें मतदान.. के नारे लगाए गए। संस्था प्राचार्य डॉ. रमेश चंद्रवंशी ने बताया कि भारत में स्वतंत्रता के बाद 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के पूर्व 1935 के गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट के अनुसार केवल 13 प्रतिशत जनता को मताधिकार प्राप्त था। मतदान की अर्हता प्राप्त करने के लिए बड़ी-बड़ी शर्तें थीं। केवल अच्छी सामाजिक और आर्थिक स्थिति वाले नागरिकों को मताधिकार दिया जाता था। भारत में हजारों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी पाने के लिए संघर्ष किया, जिनके वजह से 18 साल से अधिक उम्र के हर भारतीय नागरिक को वोट देने का अधिकार मिला है। कार्यक्रम में व्याख्याता कल्पना मरावी, रंजीता माहेश्वरी, वीणाक्षी नामदेव और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।