अपराध (जुर्म)

‘ऑनलाइन जुआ’ का जुनून: कर्ज में डूबे आरक्षक ने 17वीं बटालियन से चुराई इंसास रायफल, 10 लाख की फिरौती मांगकर पहुंचा जेल

कवर्धा। 17वीं बटालियन सरेखा कैंप से इंसास रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन चोरी कर फिरौती मांगने वाला आरक्षक नरोत्तम रात्रे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चोरी और फिरौती के इस फिल्मी अंदाज वाले मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया।

चोरी का मास्टरमाइंड: कर्ज में डूबा आरक्षक

आरोपी नरोत्तम रात्रे, जो दंतेवाड़ा के चिकपाल कैंप में तैनात था, ऑनलाइन जुए की लत के कारण लगभग 4 लाख रुपये के कर्ज में था। इस कर्ज से छुटकारा पाने के लिए उसने सरेखा कैंप से रायफल चोरी करने की पूरी साजिश रची।

प्लानिंग के पीछे ‘रेकी’ का खेल

चोरी से पहले आरोपी ने एक महीने की छुट्टी ली और 15 दिन सरेखा कैंप में रहकर वहां की सुरक्षा और गार्ड ड्यूटी की बारीकियां समझीं। 03 नवंबर को वह बाइक से कैंप पहुंचा, बाउंड्री के बाहर बाइक खड़ी की और गार्ड ड्यूटी बदलने के वक्त अंदर घुसकर चोरी को अंजाम दिया।

गार्ड रूम से गायब हुई रायफल, मचा हड़कंप

रात 10 बजे गार्ड ड्यूटी बदलने के बाद जब जवानों ने हथियार चेक किए, तो रायफल, मैगजीन और 20 राउंड कारतूस गायब थे। 04 नवंबर को थाना कवर्धा में चोरी का मामला दर्ज किया गया।

‘रायफल चाहिए तो 10 लाख लाओ’: धमकी भरे मैसेज

चोरी के तीन हफ्ते बाद आरोपी ने पीड़ित जवान को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से मैसेज कर 10 लाख रुपये की मांग की। उसने पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पहचान छिपाने के लिए आरोपी ने फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल किया।

फर्जी सिम के जरिए पहुंचा साथी तक

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से फर्जी सिम बेचने वाले साथी सुकित केसरवानी को पकड़ा। उसने बताया कि सिम आरोपी नरोत्तम को दी गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने फिरौती के मामले में नया अपराध दर्ज किया।

पुलिस की ‘स्पेशल टीम’ ने पकड़ा चोर

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में विशेष जांच टीम बनाई गई। टीम में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी आशीष कंसारी, और अन्य अधिकारी शामिल थे। टीम ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर और फर्जी सिम का पूरा नेटवर्क खंगाला।

रायफल, मैगजीन और कारतूस बरामद

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर रायफल, 20 राउंड कारतूस और मैगजीन बरामद किए गए।

पुलिस की सूझबूझ से सुलझा मामला

पुलिस की तेजी और तकनीकी जांच की वजह से इस हाई-प्रोफाइल चोरी और फिरौती के मामले का पर्दाफाश हो सका। आरोपी अब जेल की सलाखों के पीछे है।

 



News Desk

CG Demandium एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरों, सामयिक मुद्दों और जनहित की जानकारी को प्रदर्शित करता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम स्थानीय खबरों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ख़बरों को भी प्राथमिकता देते हैं।हमारी टीम अनुभवी पत्रकारों और संपादकों की है, जो ताज़ा और निष्पक्ष ख़बरें आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CG Demandium पर आप राजनीति, समाज, व्यापार, मनोरंजन, खेल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की खबरें पढ़ सकते हैं।हमारी वेबसाइट लोगों की आवाज़ को मंच देने और जनहित के मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। आपका विश्वास ही हमारी ताकत है।"आपकी बात, आपका मंच - CG Demandium!"
Back to top button