समाचारकबीरधाम (कवर्धा)पिपरिया-इंदौरीसमाचार और कार्यक्रमसमारोह और आयोजनसरकारी कार्यक्रम

नगर पंचायत पिपरिया कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर विक्की अग्रवाल ने ली शपथ

कवर्धा। कबीरधाम जिले के नगर पंचायत पिपरिया का सियासी अखाडा अंततः आज समाप्त हो गया और नए कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पंचायत पिपरिया के रूप में नगर के वार्ड नंबर दो के पार्षद विक्की अग्रवाल ने शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह नगर के सर्व समाज भवन में आयोजित किया गया जहां नगर के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ सैकड़ों के तादात में नागरिकजन शामिल हुए वही अपर कलेक्टर निर्भय साहू ने कार्यवाहक अध्यक्ष को गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ज्ञात हो कि पूर्व में कांग्रेस के महेंद्र कुंभकार पिपरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर आसीन थे परन्तु प्रदेश सरकार मे सत्ता परिवर्तन होने के बाद नगर पंचायत पिपरिया मे भी अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया था जिसपर कांग्रेस के महेंद्र कुंभकार ने अपना बहुमत साबित नही कर पाए थे जिसके कारण उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ गया था जिसके बाद भाजपा के पार्षदों में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर गहमा गहमी देखने को मिली थी परंतु भाजपा के आला कमानो के निर्देश पर पिपरिया नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी की जिम्मेदारी विक्की अग्रवाल को सौंपी गई और उसके बाद उन्होने अपना पद सम्हाला वही विक्की अग्रवाल ने कहा कि नगर विकास में वे अपना तन मन से सहयोग करेंगे और रुके हुए समस्त कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करेगें।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 3.51.27 PM

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button