बिलासपुर। न्यायधानी के हाईकोर्ट रोड स्थित छतौना मोड़ के पास शनिवार देर शाम एक चलती हुई TVS स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी पर सवार युवक और दो बच्चों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई। यह घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम छतौना मोड़ के पास सुरजीत ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने एक युवक दो बच्चों के साथ स्कूटी (TVS पेप) पर जा रहा था। अचानक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट हुआ और धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में स्कूटी ने आग पकड़ ली।
हालात बिगड़ते देख युवक और दोनों बच्चे स्कूटी से कूदकर दूर भागे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग इतनी भीषण थी कि स्कूटी पूरी तरह जलकर खाक हो गई, केवल हेडलाइट का हिस्सा ही सलामत रह गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।