छत्तीसगढ़
दोपहर बाद बरसे बादल, तेज हवा से स्कूल का टीन शेड उड़ा
कवर्धा| जिले भर में मंगलवार को तेज गर्मी के बाद दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। जिससे जिला मुख्यालय सहित वनांचल में िबजली आपूर्ति ठप हो गई।
दिन भर तेज धूप से जहां लोग परेशान रहे, वहीं शाम को हुई बारिश से लोगांे को राहत भी मिली। इस बीच वनांचल में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गए। पंडरिया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत आगरपानी के आश्रित गांव बोहिल के प्राथमिक स्कूल भवन में लगा, टीन शेड तेज हवा से उड़ गया। हालांकि अच्छी बात रही कि इससे किसी को कोई चोट नहीं आई। आसपास के लोगों को जानकारी लगने पर कमरे के सामान को व्यवस्थित किए।