राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

भारत बना सोने की चिड़िया: स्वर्ण भंडार पहुंचा 882 टन, RBI की बंपर खरीद से बढ़ा खजाना

दुनियाभर के अन्य केंद्रीय बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा 27 टन सोना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल अक्टूबर में खरीदा है। इसके साथ ही देश का स्वर्ण भंडार बढ़कर 882 टन पहुंच गया है, जिसमें से 510 टन सोना देश में ही मौजूद है।

अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने कुल 60 टन सोना खरीदा। रिजर्व बैंक(RBI) ने सबसे ज्यादा 27 टन सोना खरीदा। इसके बाद तुर्किये का केंद्रीय बैंक 17 टन सोना के साथ भारत के आरबीआई के बाद दूसरी और पोलैंड 8 टन सोना के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

वैश्विक स्वर्ण खरीदारी में इन तीन देशों की रही 60 फीसदी हिस्सेदारी 

रिपोर्ट के मुताबिक भारत, तुर्किये और पोलैंड के केंद्रीय बैंकों की कुल वैश्विक स्वर्ण खरीदारी में 60 फीसदी हिस्सेदारी रही है। चीन का केंद्रीय बैंक सोना खरीदने के मामले में चौथे और अजरबैजान पांचवें स्थान पर रहा। कजाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने लगातार पांच महीने तक सोना बेचने के बाद अक्टूबर में पहली बार खरीदारी की।

पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच गुना ज्यादा हुई सोने की खरीद

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मासिक रिपोर्ट पर आधारित डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार उभरते देशों के केंद्रीय बैंकों ने सोने की खरीदारी में अपना दबदबा कायम रखा है। RBI ने इस वर्ष जनवरी से अक्टूबर तक कुल 77 टन सोना खरीदा है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में पांच गुना ज्यादा है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान तुर्किये ने अपने स्वर्ण भंडार में 72 टन और पोलैंड ने 62 टन सोने की बढ़ोतरी की है। वहीं, सिंगापुर समेत कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने अक्टूबर में सोना बेचा है। इनमें जर्मनी, मंगोलिया, जॉर्डन, थाईलैंड और फिलीपीन भी शामिल हैं।


SBSIndia 2



News Desk

CG Demandium एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरों, सामयिक मुद्दों और जनहित की जानकारी को प्रदर्शित करता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम स्थानीय खबरों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ख़बरों को भी प्राथमिकता देते हैं।हमारी टीम अनुभवी पत्रकारों और संपादकों की है, जो ताज़ा और निष्पक्ष ख़बरें आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CG Demandium पर आप राजनीति, समाज, व्यापार, मनोरंजन, खेल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की खबरें पढ़ सकते हैं।हमारी वेबसाइट लोगों की आवाज़ को मंच देने और जनहित के मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। आपका विश्वास ही हमारी ताकत है।"आपकी बात, आपका मंच - CG Demandium!"
Back to top button