भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बेमेतरा जिले के 10 मंडल अध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है। इन नियुक्तियों के साथ ही संगठन में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है। पार्टी ने नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी है, जिससे जहां एक ओर नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर कई पुराने नेताओं को उम्मीदों पर पानी फिरने से निराशा हुई है।
नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों की सूची:
- बेमेतरा ग्रामीण: गजानंद साहू
- बेरला: डोमेन्द्र सिंह राजपूत
- भिभौरी: सूर्यकांत नायक
- साजा: बुलाक साहू
- परपोड़ी: नारद वर्मा
- थानखमरिया: केशव पटेल
- नवागढ़: तुकाराम साहू
- खंडसरा: गया राम चंद्राकर
- बालसमुंद: हेवेंद्र वैष्णव
- मारो: राकेश राजपूत
पुराने नेताओं को नहीं मिली जगह
पार्टी के इस फैसले से कई वरिष्ठ नेताओं को झटका लगा है, जो उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें फिर से मौका मिलेगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संगठन ने युवा और नए चेहरों को प्राथमिकता देते हुए यह बदलाव किया है।
कार्यकर्ताओं में मिलीजुली प्रतिक्रिया
नई सूची को लेकर कार्यकर्ताओं में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां एक ओर पार्टी के संगठन में नवीनीकरण को सराहा जा रहा है, वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने पुराने नेताओं को शामिल न करने पर नाराजगी व्यक्त की है। पार्टी के इस फैसले को आगामी चुनावी तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।