छत्तीसगढ़

02 अगस्त की सुनवाई स्थगित, अब 16 अगस्त को होगी लिंक कोर्ट जशपुर में प्रकरणों की सुनवाई

जशपुरनगर । न्यायालय आयुक्त सरगुजा संभाग, अम्बिकापुर लिंक कोर्ट न्यायालय जशपुर में 02 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को नियत समस्त प्रकरणों की सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए उक्त प्रकरणों की सुनवाई अपरिहार्य कारणों से बढ़ा दी गई है। उपरोक्त प्रकरणों की सुनवाई आगामी पेशी तिथि 16 अगस्त 2024 को 11.00 बजे से की पूर्व की भाँति लिंक कोर्ट न्यायालय जशपुर में की जाएगी।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button