छत्तीसगढ़

33 जिलों के कलेक्टर और एसपी रायपुर में: मुख्य निर्वाचन आयुक्त ले रहे बैठक, चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार आज आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ के एसपी और कलेक्टरों की बैठक ले रहे हैं। नवा रायपुर के होटल मेफेयर रिसॉर्ट में ये बैठक सुबह से शुरू हो गई है, यहां वे जिलेवार चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।

बैठक में जिला एसपी और कलेक्टर्स से से उनके जिले में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में की बैठक आज विस्तारपूर्वक जानकारी ली जाएगी। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधा, ईवीएम वीवीपेट की उपलब्धता, प्रशिक्षण व अन्य तैयारियों की समीक्षा होगी। प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार की बैठक में प्रदेश की तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिया।
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने गुरुवार की बैठक में प्रदेश की तैयारियों का प्रेजेंटेशन दिया।

इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को हुई बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तार से आयोग को जानकारी दी। साथ ही नोडल अधिकारी पुलिस ओपी पाल ने भी चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयोग ने भी अपने कुछ सुझाव अधिकारियों को दिए।

एनफोर्समेंट एजेंसियों की बैठक में मतदाताओं को लालच देने वालों पर कार्रवाई के निर्देश
इससे पहले गुरुवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने एनफोर्समेट एजेंसियों की बैठक ली। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और एनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। आयोग की इस बैठक में पुलिस, आयकर, आबकारी, वन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीआरआई, परिवहन विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिजर्व बैंक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सीजीएसटी, एसजीएसटी, डाक विभाग, उड्डयन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रेलवे, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन अथॉरिटी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरानन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदाता को किसी भी तरह का लालच देने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए।

Back to top button