समस्या बताने कलेक्टर कार्यालय जा रहे किसानों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगा सौ मीटर पहले रोका
लय जा रहे किसानों को पुलिस ने बैरिकेड्स लगा सौ मीटर पहले रोका
- बदला गया रूट, दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही
भास्कर न्यूज | कवर्धा
भारतीय किसान संघ ने अलग-अलग विभागों से संबंधित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। शहर के बिलासपुर रोड स्थित नए मंडी परिसर में भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने सभा की। जहां अपनी मांगों और समस्याओं पर चर्चा की। सभा के बाद कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपने रवाना हुए। जहां पुलिस ने सौ मीटर पहले ही बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया।
प्रदर्शन के दौरान किसानों के जिले के दोनों शक्कर कारखानों में शेयरधारी बनाने के लिए अलग अलग सामूहिक रूप से आवेदन भी दिया। मंडी परिसर में जिले के चारों ब्लाक से आए भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर बातें रखी गई।
प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष डोमन चंद्रवंशी ने कहा कि किसान संघ नहर विस्तार, बिजली की घोषित कटौती रोकने जैसी मांग को लेकर कई बार गुहार लगा चुका हैं लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई। महामंत्री जीवन यादव, लोकनाथ, केवल जायसवाल, ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि जिले में गन्ना की बंपर आवक हो रही है। ऐसे में एक और शक्कर कारखाना होना चाहिए।
किसान संघ ने राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग और अन्य विभागों के नाम अलग अलग ज्ञापन सौंपा गया। जिनमें सुतियापाट नहर-नाली विस्तार, किसानों का कृषि ऋण माफ, किसानों को धान का 3200 रुपए प्रति क्विंटल एवं गन्ने का 450 रुपए प्रति क्विंटल का भुगतान, प्रतिवर्ष 10% की वृद्धि, किसानों का पूरा धान समर्थन मूल्य पर खरीदी, जिले में 4 एथेनॉल संयंत्र की स्थापना, लोहारा ब्लॉक में नए शक्कर कारखाना, जिले में स्थित दोनों शक्कर कारखाने की पेराई क्षमता का विस्तार, सभी गैर शेयरधारी गन्ना किसानों को शेयर दिया जाए, ओन्हारी फसलों का समर्थन मूल्य में खरीदी, सभी सिंचाई परियोजनाओं जैसे-सरोधा, क्षीरपानी, कर्रानाला बैराज, सुतियापाट, घोघरा डायसर्वन क्रांति जलाशय परियोजना का क्षमता विस्तार की मांग की।