कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़
योजना का लाभ लेने के लिए फार्म जमा कर रही महिलाएं
दाढ़ी| महतारी वंदन योजना का फार्म भरने का कार्य ग्राम पंचायत में शुरू हो चुका है। ग्राम पंचायत उमरिया में सरपंच, उप सरपंच और पंचों की उपस्थिति में पंचायत भवन में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरे गए। जिसमें पंचायत के पदाधिकारी के अलावा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
पूर्व सरपंच मोहित साहू ने बताया कि योजना में लाभान्वित होने वाले सभी महिलाओं को फार्म वितरित किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत के सचिव, आंगनवाड़ी केंद्र के अलावा पंचायत के पदाधिकारी सहयोग के रूप में कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत उमरिया में प्रतिदिन कार्यालय समय में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरे जा रहे हैं। विशेष रूप से इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत के सचिव उपस्थित हैं।