छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट 18 जिलों में
रायपुर। मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट 18 जिलों के लिए जारी किया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदी-नालों के उफान पर होने से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। कोरबा में शनिवार को SECL की कुसमुंडा खदान में 4 अधिकारी पानी में बह गए, तीन को बचा लिया गया है, वहीं एक अन्य अफसर का शव 16 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है।
गरियाबंद के खरीपथरा में खैरानाले का जलस्तर बढ़ने से स्कूल गए 17 छात्र फंस गए। कोतराडोंगरी, टेकेनपारा, खोला बहाल गांव के इन बच्चों को अपने रिश्तेदारों के घर रुकना पड़ा। रविवार सुबह पानी कम होने के बाद बच्चों को सुरक्षित घर रवाना कर दिया गया है। मौसम विभाग ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बस्तर और बिलासपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। रायपुर में सुबह से रिमझिम बरसात हो रही है। बीजापुर और सुकमा जिले में भारी बारिश होने के कारण कई इलाकों में बाढ़ के चलते लोगों का जन जीवन प्रभावित हो रहा है।