समाचारछत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसुरक्षास्वास्थ्य

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू, डेंगू और मलेरिया का अलर्ट, 15 दिनों में 72 स्वाइन फ्लू के मरीज

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू, डेंगू, और मलेरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। पिछले 15 दिनों में स्वाइन फ्लू के 72 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिससे जिले में स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। डेंगू के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है, जिसमें अब तक 45 मरीज पीड़ित पाए गए हैं। वर्तमान में, अपोलो अस्पताल में 15 डेंगू के मरीज भर्ती हैं।

मलेरिया का भी प्रभाव बढ़ता जा रहा है, और इससे पीड़ित लोगों की संख्या 166 तक पहुंच गई है। इन गंभीर बीमारियों के चलते जिले के अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। खासकर वायरल फीवर के चलते अस्पतालों में रोज लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। सिम्स (SIMS) में पिछले एक हफ्ते से रोजाना 1500 मरीज ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं। वहीं, जिला अस्पताल में भी 600 से 700 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं, जिनमें सर्दी, खांसी और पेट दर्द से पीड़ित लोग ज्यादा हैं।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button