रायपुर। आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड महाअभियान की शुरुआत आज से रायपुर जिले में हो गई है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में शामिल होकर अपना और अपने परिवार के सदस्यों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं।
पंजीकरण कैसे कराएं?
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को अपने साथ आवश्यक दस्तावेज, जैसे राशन कार्ड और आधार कार्ड, लेकर नजदीकी च्वाइस सेंटर, शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों, या चिन्हांकित शिविर स्थलों पर जाना होगा। यह शिविर सभी वार्डों में लगाए गए हैं, जहां कार्ड पंजीकरण की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध होगी।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बनाया जाएगा। यह कार्ड निःशुल्क प्रदान किया जाएगा, जिससे वे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
संपर्क सूत्र
शिविर स्थलों या अन्य जानकारी के लिए नागरिक अपने वार्ड पार्षद, मितानिन, जोन कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, या टोल-फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने निवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने परिवार के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड पंजीकरण अवश्य कराएं।
Follow Us