रायपुर। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता डॉ वीरेंद्र कुमार ने आज वर्चुवली जुड़कर नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत दानी स्कूल के छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह तथा अन्य अतिथियों ने शपथ ली।
विष्णु के सुशासन का हो रहा असर, एक काल से मिल रहा है समाधान सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन में अब एक फोन पर समस्या का समाधान मिल रहा है। रायपुर के वार्ड क्रमांक 25 संत रविदास वार्ड निवासी माधुरी चौबे ने वार्ड के झंडा चौक के पास सडक पर गड्डो को लेकर शिकायत की थी. जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन के जन समस्या निवारण कॉल सेंटर में फ़ोन किया। जिसके बाद संबंधित विभाग ने प्रकरण की जानकारी ली और सडक के गड्डो को तुरत भरवाया .समस्या का निराकरण होने के बाद शिकायतकर्ता माधुरी चौबे ने संतुष्टी जताई और आभार व्यक्त किया।