छत्तीसगढ़

अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर और दुर्ग से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाईल फोन चोरी करने वाले साहेबगंज (झारखण्ड) गिरोह के 4 आरोपी और एक नाबालिग सहित 5 अंतर्राज्यीय सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आये हैं। आरोपियों ने रायपुर और दुर्ग के अलग-अलग स्थानों से 7 नग मोबाईल फोन चुराए थे। सभी सदस्य मूलतः झारखण्ड के निवासी हैं। मामला गंज थाना का है। दरअसल 19 मार्च को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका चौक स्थित शराब भठ्ठी के पास दो व्यक्ति अपने पास मोबाईल फोन रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी गंज को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम शिवा महतो एवं जतन कुमार महतो निवासी झारखण्ड बताया। टीम के सदस्यों द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास मोबाईल फोन रखा होना पाया गया, दोनो से मोबाईल फोन के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देकर गुमराह करने लगे। टीम द्वारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोबाईल फोन को चोरी का होना बताने के साथ-साथ अपने अन्य साथी बिरझू सिंह, राहुल कुमार महतो तथा 01 अन्य जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर रायपुर एवं दुर्ग के भीड़ -भाड़ वाले अलग-अलग स्थानों से कुल 07 नग मोबाईल फोन चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सभी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की कुल 7 मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर थाना गंज में धारा 41(1+4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों/अपचारी बालक के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार शिवा महतो पिता बोरना महतो उम्र 29 साल निवासी ग्राम तिनपहाड़ बाबूपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड। जतन कुमार महतो पिता तिलक महतो उम्र 19 साल निवासी ग्राम तिनपहाड़ बाबूपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड।
बिरझू सिंह पिता गुरूदयाल सिंह उम्र 27 साल निवासी ग्राम तिनपहाड़ बाबूपुर थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड। राहत कुमार महतो पिता स्व. छोटू महतो उम्र 21 साल निवासी महाराजपुर नयाटोला थाना तेलझारी जिला साहेबगंज झारखण्ड।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button