छत्तीसगढ़जीवन मंत्र

गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर गाइडलाइन जारी

रायगढ़ raigarh news। रायगढ़ में आगामी 16 सितंबर को इद मिलादुन्नबी और 17 सितंबर को गणेश विसर्जन के मद्देनजर पुलिस कंट्रोलरूम में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में मुस्लिम धर्मालंबियों ने बताया कि इद मिलादुन्नबी पर्व में परंपरागत रूप से जुलूस निकाला जाएगा, जुलुस के लिए समाज के सदस्यगण दोपहर 02.00 बजे चांदनी चौंक पर एकत्र होंगे । जुलुस जामा मस्जिद से चांदनी चौंक-पैलेस रोड़-गद्दी चौंक-सुभाष चौंक-गांधी प्रतिमा-स्टेशन चौंक-सिविल लाईन-सत्तीगुडी चौंक- हण्डी चौंक-हटरी चौंक होते प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगा और शाम 6 बजे जामा मस्जिद लौटेगा, जहां नमाज अदा की जाएगी। गणेश विसर्जन के संबंध में बताया गया कि 17 सितंबर को शहर के विभिन्न पंडालों में विराजमान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

Back to top button