कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जिले के लिए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थापना एवं मॉडल हॉस्पिटल के कार्ययोजना के लिए अधिकारियों की बैठक ली

कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने जिला हास्पिटल के सभाकक्ष में कबीरधाम जिले के लिए ग्राम घोठिया में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थापना एवं मॉडल हॉस्पिटल के कार्ययोजना के लिए अधिकारियों की बैठक ली। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थापना एवं मॉडल हॉस्पिटल के कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर जनमेजय महोबे, राज्य शासन के सीजीएमएससी के एमडी पदमनी भोई साहू विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल एवं मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए तैयार की गई ड्राइंग-डिजाईनिंग नक्शा का अवलोकन किया।


उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरीय सेट-अप स्वीकृत है। उन्होंने कहा कि एम.सी.आई. के मापदण्ड अनुसार मेडिकल कॉलेज के लिए 220 बिस्तरीय सेट-अप की आवश्यकता है। उन्होंनें सीएमएचओं को जिला चिकित्सालय के 100 बिस्तरीय सेट-अप को बढ़ाकर 220 बिस्तर करने के लिए संचालक, स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ को प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया। उपमुख्यमंत्री ने जिला चिकित्सालय कबीरधाम अंतर्गत पूर्व में संचालित कोविड केयर हास्पिटल बिल्डिंग, जो वर्तमान में आयुष पॉलिक्लिनिक के कार्यों में उपयोग किया जा रहा है।

लेकिन 220 बिस्तरीय नवीन प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के अनुरूप चिकित्सा संबंधी सुविधा कार्यों एवं अन्य कार्यों की आवश्यकता होने पर उक्त बिल्डिंग एवं परिसर को उपयोग किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए शासन को पत्र प्रेषित करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया।


बैठक में जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा अनुसार विभिन्न चिकित्सा उपकरणों की आवश्यकता बताई गई। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सिविल सर्जन को मॉडल हॉस्पिटल प्रस्ताव में सम्मिलित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजी विभाग के लिए रेडियोलॉजिस्ट (पी.जी.बॉन्ड) की पदस्थापना के लिए संचालक, स्वास्थ्य सेवायें छत्तीसगढ़ को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने सी.सी.एच.बी. निर्माण के लिए स्थल चयन हेतु प्रबंध संचालक, सी.जी.एम.एस.सी. से चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


बैठक में ऑक्सीजन प्लांट सर्विसिंग एवं मेंटनेंस के लिए प्रबंध संचालक, सी.जी.एम.एस.सी. से चर्चा की गई। जिस पर उनके द्वारा आगामी सप्ताह में टेंडर प्रक्रिया किए जाने उपरांत कार्य करने की जानकारी दी गई। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय कबीरधाम में उपलब्ध चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य उपकरणों का आवश्यकतानुसार ए.एम.सी., सी.एम.सी. करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत समस्त केस का तुंरत रजिस्ट्रेशन कर ब्लॉक करने एवं लंबित केस को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर रखने, समस्त आपरेटर को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल राज, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ. केशव धु्रव, डिप्टी डायरेक्टर अस्पताल प्रशासन डीएचएस, अधीक्षक अभियंता, सीजीएमएससी, नोडल अधिकारी मेडिकल कॉलेज सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

1fef6cbb 8b95 41ea 8f24 2e4342627e89 1

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button