छत्तीसगढ़विविध ख़बरें
7 दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस
सशस्त्र सेना झंडा दिवस प्रति वर्ष भारतीय सेना की बहादुरी, त्याग व समर्पण के सम्मान व वीर शहीदों की स्मृति में 7 दिसंबर को हर्ष के साथ मनाया जाता हैं। राज्य सैनिक बोर्ड व संचालक सैनिक कल्याण ने अपील की है कि शहीद सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों, सेना में सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के पुनर्वास व कल्याणकारी योजनाओं के लिए अधिक से अधिक दान देकर इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
दान राशि सचिव छत्तीसगढ़ के पूर्व सैनिकों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए समामेलित विशेष निधि ए/सी नंबर- 20246292607 IFSC Code-IDIB000R518 के नाम पर भेजी जा सकती है। दान की गई समस्त राशि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 के अंतर्गत आयकर से मुक्त होगी।