सेवा सप्ताह: लायंस क्लब ने चावड़ी में 200 श्रमिकों को बांटे फूड पैकेट
ब ने चावड़ी में 200 श्रमिकों को बांटे फूड पैकेट
लायंस सेवा सप्ताह के तीसरे दिन 4 अक्टूबर को नगर के लायंस क्लब ने चावड़ी में 200 श्रमिकों को फूड पैकेट बांटे। 2 अक्टूबर को जिला अस्पताल में 96 मरीज को फल बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। 3 अक्टूबर को वृद्धाश्रम में 16 वृद्धजनों को फल बिस्किट दिए गए। इन सेवा कार्यों के बाद क्लब द्वारा डायबिटीज परीक्षण शिविर, वृद्धजनों को नगर के मंदिरों का भ्रमण कराने के अलावा कई सेवाकार्य किए जाएंगे।
लायन सचिव हरीश गांधी ने बताया कि पिछले कई वर्ष से नगर के क्लब को सेवा गतिविधियों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डिस्ट्रिक्ट और रीजन में सराहना और पुरस्कार दिए गए हैं। आगामी शीत ऋतु में आदिवासी इलाकों में 500 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा गया है। उक्त कार्यक्रमों में बीपी गुप्ता, हरीश गांधी, रामेश्वर गुप्ता, आनंदप्रकाश दानी, प्रेमचंद जैन श्रीश्रीमाल, नीरज मंजीत छाबड़ा, डॉ. संगीता चौहान, धनसुख पटेल, मनोज कुमार ठाकुर, प्रमोद कोचर समेत अन्य लायंस उपस्थित थे।