जीवन मंत्र

सेलिब्रिटीज के लिए ढाल का काम करते हैं यूसुफ इब्राहिम:सिक्योरिटी एजेंसी खोलते ही शाहरुख पहले क्लाइंट बने; आलिया भट्ट इन्हें भाई मानती हैं

यूसुफ इब्राहिम सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराते हैं। इनकी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी है।

फैंस अपने चहेते स्टार्स को देखने के लिए पागल रहते हैं। उनकी एक झलक मिल जाए, इसके लिए हर संभव कोशिश करते हैं। स्टार्स से मिलने की ख्वाहिश में कभी-कभार ये फैंस सीमाएं भी लांघ जाते हैं। वे एक्टर्स की प्राइवेसी हर्ट कर देते हैं। ऐसे में सेलिब्रिटीज अपनी सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड्स हायर करते हैं। ये बॉडीगार्ड्स किसी न किसी सिक्योरिटी एजेंसी के जरिए हायर किए जाते हैं।

ऐसी ही एक सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं यूसुफ इब्राहिम। यूसुफ इब्राहिम सेलिब्रिटीज को सिक्योरिटी प्रोवाइड कराते हैं। इनके पहले क्लाइंट ही शाहरुख खान थे। आज इनके पास आलिया भट्ट, वरुण धवन, विक्की कौशल-कटरीना कैफ और तारा सुतारिया जैसी दर्जनों सेलेब्स की ​​​​​​सिक्योरिटी की जिम्मेदारी है। यूसुफ इन सभी के लिए ढाल का काम करते हैं। इन्होंने ही रणबीर-आलिया, वरुण धवन-नताशा दलाल और विक्की-कटरीना की शादी में सिक्योरिटी मुहैया कराई थी।

इस हफ्ते के रील टु रियल में हम जानेंगे कि यूसुफ इब्राहिम एक्टर्स की सिक्योरिटी कैसे मैनेज करते हैं। बॉडीगार्ड्स के रिक्रूटमेंट के वक्त उनमें क्या क्वालिटीज देखते हैं। सेलिब्रिटीज के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं। इन सभी बिंदुओं को यूसुफ इब्राहिम के शब्दों में समझेंगे।

यूसुफ इब्राहिम (बाएं) पिछले 15 साल से सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे हैं।
यूसुफ इब्राहिम (बाएं) पिछले 15 साल से सिक्योरिटी एजेंसी चला रहे हैं।

सबसे पहले बिग बॉस की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मिली थी
यूसुफ इब्राहिम ने कहा, ‘मैंने अपनी कंपनी ‘9-11 प्रोटेक्शन स्क्वॉड’ 2007 में स्टार्ट की थी। पहला काम मुझे बिग बॉस सीजन-2 के वक्त मिला। मुझे उस सीजन में चार महीने के लिए सिक्योरिटी मैनेजमेंट का काम मिला।

वहां चार महीने काम करने के बाद मैं लोगों की नजरों में आया। इसके बाद मुझे शाहरुख खान की सिक्योरिटी हैंडलिंग का जिम्मा मिला। उनके साथ मैंने साढ़े तीन साल काम किया।’

यूसुफ को शाहरुख की सिक्योरिटी कैसे मिली?
यूसुफ इब्राहिम ने सबसे पहले शाहरुख खान के एक बॉडीगार्ड से संपर्क किया। यूसुफ ने उसे अपनी प्रोफाइल दिखाई। धीरे-धीरे करके वो शाहरुख के साथ इवेंट्स में जाने लगे। कुछ दिन ऐसा ही चलता रहा।

एक बार कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख के बॉडीगार्ड को तीन महीनों के लिए कहीं जाना था। अब मामला यह था कि इन तीन महीनों में शाहरुख की सिक्योरिटी कौन देखेगा। फिर उस बॉडीगार्ड ने शाहरुख को यूसुफ का नाम सुझाया। इस तरह करके उन्हें SRK की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मिल गई।

कंपनी खोलने के सिर्फ 6 महीने बाद यूसुफ को शाहरुख खान की सिक्योरिटी का जिम्मा मिल गया था।
कंपनी खोलने के सिर्फ 6 महीने बाद यूसुफ को शाहरुख खान की सिक्योरिटी का जिम्मा मिल गया था।

शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस पर यूसुफ ने कहा, ‘एक बार मैं शाहरुख सर के साथ अजमेर के दरगाह गया था। वहां तकरीबन 15 हजार की भीड़ थी। हम लोग कार से उतरे तो आगे जाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। भीड़ ने हमें ठेलते हुए वहां तक पहुंचा दिया। फिर वहां से धक्के खाते हुए वापस कार तक आ गए। लोग शाहरुख सर को देखने के लिए बेताब हो रहे थे।’

यह तस्वीर तब की है, जब शाहरुख खान अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाने गए थे। पीछे उनकी सुरक्षा में लगे यूसुफ को देखा जा सकता है।
यह तस्वीर तब की है, जब शाहरुख खान अजमेर दरगाह पर चादर चढ़ाने गए थे। पीछे उनकी सुरक्षा में लगे यूसुफ को देखा जा सकता है।

इसके अलावा शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम विवाद के वक्त यूसुफ ही उनकी सिक्योरिटी मैनेजमेंट का काम देख रहे थे।

कद-काठी देखकर बॉडीगार्ड्स रिक्रूट नहीं करते यूसुफ बॉडीगार्ड्स रिक्रूट करते वक्त यूसुफ इब्राहिम क्या ध्यान देते हैं? क्या कद-काठी देख कर जॉइनिंग करते हैं? उन्होंने कहा, ‘मैं सामने वाले का मेंटल स्टेट चेक करता हूं। उसकी सोचने की स्पीड क्या है, इस पर सबसे ज्यादा गौर करता हूं। उसे लोगों को स्कैन करने आना चाहिए।

मान लीजिए, वो किसी एक्टर की सिक्योरिटी में तैनात है, वहां आस-पास बहुत भीड़ है। ऐसे में उसे ध्यान देना है कि भीड़ में से कोई इंसान संदिग्ध तो नहीं है। कद-काठी मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखती।’

मंथली और डेली के हिसाब से चार्ज करते हैं बॉडीगार्ड्स
यूसुफ ने बताया कि उनकी एजेंसी में काम करने बॉडीगार्ड्स की सैलरी मंथली के हिसाब से होती है। इसके अलावा इवेंट्स में बुलाए जाने वाले गार्ड्स को डेली के हिसाब से चार्ज किया जाता था। इन्हें कुछ पैसे कमीशन से भी मिल जाते हैं। विदेशी स्टार्स यहां आते हैं तो उनसे भी उतने ही पैसे चार्ज किए जाते हैं, जितना यहां के सेलेब्स से लिए जाते हैं।

विक्की-कटरीना की शादी में नो फोन पॉलिसी को यूसुफ ने ही फॉलो कराया
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में नो फोन पॉलिसी थी। जिस होटल में विक्की-कटरीना ठहरे थे, वहां हर फ्लोर पर यूसुफ ने गार्ड्स तैनात किए थे। जब भी कोई फोन निकालता था, गार्ड्स तुरंत उनके पास पहुंच जाते और उन्हें ऐसा करने से मना करते थे। विक्की-कटरीना की शादी से एक भी फुटेज लीक नहीं हो पाई। इसके पीछे यूसुफ और उनकी टीम का सबसे बड़ा योगदान था।

सलमान और शाहरुख की सिक्योरिटी उनके पर्सनल बॉडीगार्ड्स मैनेज करते हैं
सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी इस वक्त किसके हाथ में है। जवाब में यूसुफ इब्राहिम कहते हैं, ‘सलमान और शाहरुख की सिक्योरिटी का पूरा जिम्मा उनके बॉडीगार्ड्स के ऊपर होता है।

सलमान की सिक्योरिटी उनका बॉडीगार्ड शेरा देखता है। जबकि शाहरुख खान की सुरक्षा में कितने लोग रहेंगे, इसका पूरा मैनेजमेंट शाहरुख का बॉडीगार्ड रवि देखता है।’

जब ह्यू जैकमैन के लिए यूसुफ को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी मंगानी पड़ी
X Men सीरीज में वुल्वरीन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड के फेमस एक्टर ह्यू जैकमैन जब इंडिया आए थे, तब यूसुफ की टीम ने ही उन्हें सिक्योरिटी दी थी। इस बारे में बात करते हुए यूसुफ कहते हैं, ‘ह्यू जैकमैन एक फिल्मी इवेंट के लिए इंडिया आए थे। उन्हें देखने के लिए लोग पागल हो रहे थे।

मैंने समझ लिया था कि इतनी सिक्योरिटी से काम चलने वाला नहीं है। उनकी सुरक्षा के लिए मैंने तीन एक्स्ट्रा लोग और बुलाए। उनका मन जयपुर घूमने का हुआ। वहां पर भी लोग उन्हें आसानी से पहचान रहे थे। वो कहीं पर शॉपिंग करने जाते तो लोग उन्हें घेर लेते। यह देखते हुए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी अरेंज करने का मेरा फैसला सही साबित हुआ।’

ह्यू जैकमैन एक आस्ट्रेलियाई एक्टर हैं। वे वुल्वरीन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं।
ह्यू जैकमैन एक आस्ट्रेलियाई एक्टर हैं। वे वुल्वरीन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं।

यूसुफ को राखी बांधती हैं सनी लियोनी, आलिया भी भाई मानती हैं
यूसुफ ने कहा, ‘जैसे मैं अपने परिवार वालो को प्रोटेक्ट करता हूं, वैसे ही सेलिब्रिटीज को भी परिवार का हिस्सा समझकर उनकी रक्षा करता हूं।

सनी लियोनी और आलिया भट्ट को मैं पिछले 10 साल से सुरक्षा देता आया हूं। सनी लियोनी तो मुझे राखी भी बांधती हैं। आलिया भी मुझे यूसुफ भाई कहकर पुकारती हैं। उन्होंने मेरी मां से मुलाकात भी की थी।’

2013 में सनी लियोनी की फिल्म जैकपॉट रिलीज हुई थी, यूसुफ तब से ही सनी के साथ एसोसिएट हैं।
2013 में सनी लियोनी की फिल्म जैकपॉट रिलीज हुई थी, यूसुफ तब से ही सनी के साथ एसोसिएट हैं।

सेलिब्रिटीज को सगे संबंधियों या दोस्तों से नहीं मिलाते यूसुफ, पर्सनल चीजों को प्रोफेशन में नहीं आने देते
यूसुफ इब्राहिम अपने प्रोफेशन में कभी पर्सनल चीजें आने नहीं देते। उनके दोस्त और संबंधी कई बार रिक्वेस्ट करते हैं कि स्टार्स से मिला दो या उनके साथ फोटो खिंचा दो। हालांकि यूसुफ उन्हें कभी एंटरटेन नहीं करते।

यूसुफ ने कहा कि आलिया उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं। आलिया जब से इंडस्ट्री में आई हैं तब से उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी यूसुफ के कंधों पर ही है।
यूसुफ ने कहा कि आलिया उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानती हैं। आलिया जब से इंडस्ट्री में आई हैं तब से उनकी सिक्योरिटी की जिम्मेदारी यूसुफ के कंधों पर ही है।

यूसुफ ने कहा, ‘मुझसे लोग कहते हैं कि भाई फलाने एक्टर से मिलवा दो, या उनके साथ फोटो खिंचा दो। मैं कभी ऐसे लोगों को भाव नहीं देता। एक्टर्स की सिक्योरिटी मेरे लिए सबसे अहम है।’

आलिया भट्ट के साथ मैं पिछले 10-12 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन उन्हें अपनी मां से मिलाने में मुझे 9 साल लग गए। वो भी तब जब मेरी मां गंगूबाई काठियावाड़ी देखकर आलिया से मिलने की जिद करने लगी थी।’

रील टु रियल की यह स्टोरी भी पढ़ें..

सामने बैठने के पैसे लेते हैं आलिम हकीम:इनके कस्टमर्स में अमिताभ, सलमान, धोनी और कोहली भी; कभी हज्जाम बनेगा कहकर चिढ़ाते थे दोस्त

comp 2711704957505 1705418457

आलिम हकीम एक ऐसे हेयर स्टाइलिस्ट हैं, जो 15 मिनट बात करने के लिए एक फिक्स अमाउंट चार्ज करते हैं। कई डायरेक्टर्स इनकी वजह से अपनी फिल्म की डेट आगे बढ़ा देते हैं। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, एम.एस धोनी, विराट कोहली और रणबीर कपूर जैसी बड़ी हस्तियां इनके यहां बाल कटाने आती हैं।

हालांकि इनकी यह जर्नी आसान नहीं थी। आलिम जब कॉलेज में थे, तो उनके दोस्त उन्हें हज्जाम बनेगा कहकर चिढ़ाते थे। आज इनसे मिलने और बाल कटवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button