विविध ख़बरें

वडोदरा बोट हादसे में 18 के खिलाफ FIR:16 की कैपेसिटी वाली नाव में 31 बैठाए; 12 स्टूडेंट्स समेत 14 की मौत हुई

ये CCTV फुटेज हरणी वाटर पार्क के बाहर घटना से पहले का है। इसमें स्कूल के बच्चे कतार में खड़े होकर अंदर जाते दिख रहे हैं।

गुजरात के वडोदरा में बोट हादसे की घटना में 18 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है। गुरुवार (18 जनवरी) को वडोदरा के हरणी लेक में नाव पलट गई थी। इस पर स्कूली बच्चे और टीचर्स सवार थे।

रेस्क्यू के दौरान 20 लोगों को निकाला गया, जिनमें 12 बच्चों और 2 टीचर्स की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। आज मृतक बच्चों और टीचर्स का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

वडोदरा के कलेक्टर एबी गोरे ने बताया कि 16 कैपेसिटी वाले नाव में 31 लोगों को बैठा लिया था। इसीलिए हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। सबकी उम्र 8 से 13 साल के बीच है।

comp 8 3 1705639692

टीचर्स के साथ पिकनिक पर गए थे बच्चे
सभी बच्चे टीचर्स के साथ स्कूल पिकनिक के लिए लेक गए थे। लेक की सैर के दौरान बच्चे और टीचर्स सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे। इससे नाव एक तरफ झुककर पलट गई।​​​​​​​

न्यूज एजेंसी ANI को बताया एक बच्चे के पेरेंट्स ने बताया कि हमें स्कूल टीचर का फोन आया कि आपके बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है। मैं अपने बेटे को लेने के लिए यहां आया, तो घटना की जानकारी मिली। हालांकि, मेरा बच्चा सही-सलामत निकाल लिया गया था।

सिर्फ 10 स्टूडेंट्स ने पहनी थी लाइफ जैकेट
हादसे को लेकर पहले बताया गया था कि बोट पर किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। हालांकि, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि 10 स्टूडेंट्स लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जब नाव पलटी तो दूसरे बच्चे और टीचर्स डूबने लगे। इससे पता चलता है कि गलती ऑर्गेनाइजर्स की थी।

हादसे की तस्वीरें…

comp 8 1705591926
comp 81 1705591937
comp 82 1705591947

PM मोदी, CM ने संवेदना व्यक्त की
हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने मृतक के परिजनों को 2 लाख और घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपए की मदद देने का ऐलान किया। वहीं, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजन को 4 लाख और घायलों को लिए 50 हजार रुपए की मदद देने की घोषणा की है।

मृतकों के नाम और उम्र- मोहम्मद अयान मोहम्मद अनीस गांधी (13), रोशनी पंकजभाई शिंदे (10), रुतवी प्रतीक शाह (10), जाहबिया मोहम्मद यूनुस सूबेदार (10), विश्व कुमार कल्पेशभाई निज़ामा (10), रेयान हारुन खलीफा (10), सकीना सोकत अब्दुलरासुर (9), अलिसाबानु महामद उमर कोठारीवाला (9), मुव्वज़ा मोहम्मद माहिर शेख (8), नैंसी राहुल माली (8), आयत अल्ताफ़ हुसेनी मंसूरी (9), आसिया फारूक खलीफा (11), फाल्गुनीबेन मनीषभाई पटेल (45), छायाबेन सुरती (45)

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button