छत्तीसगढ़विविध ख़बरें

मोदी बोले- छत्तीसगढ़ 5 साल में अपराध का गढ़ बना:यहां विकास बैनर-पोस्टर में ​दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में

अपराध का गढ़ बना:यहां विकास बैनर-पोस्टर में ​दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में

रायपुर/हैदराबाद5 मिनट पहले
PM मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर मंगलवार को जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। - Dainik Bhaskar
PM मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर मंगलवार को जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। PM ने कहा- कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को पांच सालों में अपराध का गढ़ बना दिया। यहां विकास या तो बैनर-पोस्टर में दिखता है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में। चारों तरफ यहां भ्रष्टाचार का बोल-बाला है। इस सरकार को बदलना है।

PM मोदी आगे बोले, ये बदलाव सिर्फ आप कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव में बटन कमल पर दबाना है, तभी यहां विकास धरातल पर दिखाई देगा।

PM का पिछले तीन महीनों में छत्तीसगढ़ का यह चौथा दौरा है। यहां इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। PM ने सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। जगदलपुर में उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन और शिलान्यास भी किया।

PM ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया
PM ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया

PM बोले- छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों की होड़
कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है।

PM ने आगे कहा, ये (कांग्रेस सरकार) झूठी बातें फैलाकर को स्टील प्लांट पर कब्जा करना चाहते हैं और इसके जरिए मोटी कमाई करना चाहते हैं… स्टील प्लांट बस्तर के लोगों का है। मैं किसी भी कांग्रेस नेता को इस स्टील प्लांट का मालिक नहीं बनने दूंगा। पढ़ें पूरी खबर…

छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को स्थानीय गौर सिंग का मुकुट पहनाया गया।
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी को स्थानीय गौर सिंग का मुकुट पहनाया गया।

इससे पहले 30 सितंबर को भी पीएम ने छत्तीसगढ़, 1 अक्टूबर को तेलंगाना का दौरा किया था…

छत्तीसगढ़ में मोदी ने कहा – जब तक कमल नहीं खिलेगा हम चैन से नहीं रहेंगे

यह तस्वीर 30 सितंबर की है। जब सभा स्थल पर दाखिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया।
यह तस्वीर 30 सितंबर की है। जब सभा स्थल पर दाखिल होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया।

PM नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में BJP की परिवर्तन यात्रा का समापन करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां भाषण में कहा था, कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। हमारा एक ही नेता है कमल, हमारा एक ही उम्मीदवार है कमल। हर बूथ पर जब तक कमल नहीं खिलेगा हम चैन से नहीं रहेंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा था, छत्तीसगढ़ में सिर्फ घोटाले ही घोटाले हैं। हर योजना में भ्रष्टाचार हावी है। छत्तीसगढ़ अब कांग्रेस को हटाने और भाजपा को लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।पूरा प्रदेश कुशासन से त्रस्त है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के लोगों के सामर्थ्य को समझा। अटल जी ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया। पढ़ें पूरी खबर…

मोदी बोले- तेलंगाना में भाजपा सरकार होनी चाहिए:यहां भी ईमानदार सरकार की जरूरत

PM ने मुरुगल जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की।
PM ने मुरुगल जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की।

1 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर का दौरा किया था। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना के लोगों ने बदलाव करने का मन बना लिया है। अब यहां पारदर्शी और ईमानदार सरकार की जरूरत है। राज्य के लोगों ने भाजपा को मजबूत किया है। अब तेलंगाना में BJP की सरकार होनी चाहिए।

इस दौरान PM ने मुरुगल जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नाम ट्राइबल देवियों के नाम पर समक्का सारक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने हल्दी किसानों के हित के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड का गठन भी किया है। पढ़ें पूरी खबर…

आज शाम फिर तेलंगाना आएंगे पीएम, निजामाबाद में करेंगे रैली
एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की पहली 800 मेगावाट यूनिट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई लाइन और धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

ये खबरें भी पढ़ें…

PM मोदी ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत जी को पता है कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू

comp 14 101696232710 1696318287

पीएम मोदी 2 अक्टूबर को राजस्थान गए थे। यहां रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा- मुख्यमंत्री गहलोत जी को पता है कि राजस्थान में सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दिल्ली में बैठे लोगों को भले ही भरोसा न हो, लेकिन गहलोत जी को पता है कि सरकार जा रही है। इसीलिए वे आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए।

गहलोत जी का धन्यवाद, क्योंकि आपने पराजय स्वीकार कर ली। आपने ईमानदारी से स्वीकार कर लिया है, तो मोदी आपसे अनेक गुना ईमानदार है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपकी शुरू की गई जनहित की योजनाओं को भाजपा सरकार और अच्छा व बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। पढ़ें पूरी खबर…

PM ने कहा- विकास विरोधी लोग पहले भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेलते हैं

प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर को MP में कहा था कि कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरासत - सनातन को समाप्त करना चाहता है। ऐसे दलों से MP को बहुत सावधान रहना होगा।
प्रधानमंत्री ने 25 सितंबर को MP में कहा था कि कांग्रेस और उसका घमंडिया गठबंधन हमारी विरासत – सनातन को समाप्त करना चाहता है। ऐसे दलों से MP को बहुत सावधान रहना होगा।

राजस्थान में रैली के बाद PM मोदी दो अक्टूबर को ही मध्य प्रदेश पहुंचे। यहां PM ने कहा- विकास विरोधी लोग पहले भी गरीबों की भावनाओं से खेलते थे और आज भी खेलते हैं। वो तब भी जात-पात के नाम पर लोगों को बांटते थे और आज भी यही पाप कर रहे हैं।

यहां उन्होंने 19 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण भी किया। दिल्‍ली-बड़ौदा एक्‍सप्रेस का उद्घाटन किया। पांच सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बने दो लाख 20 हजार से ज्यादा मकानों में गृह प्रवेश की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने ग्‍वालियर और शिवपुरी जिलों में जल जीवन मिशन की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं से 720 से ज्यादा गांवों को फायदा मिलेगा। पढ़ें पूरी खबर…

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button