नौ दिनों तक होगी विशेष पूजा आराधना, तैयारियों पर की चर्चा
गी विशेष पूजा आराधना, तैयारियों पर की चर्चा
शहर के मारुति वार्ड स्थित मां अंबे दुर्गा पुजा समिति द्वारा नवरात्र की तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई। जहां समिति के सदस्यों ने मूर्ति स्थापना के साथ ही 9 दिनों होने वाली पूजा एवं कार्यक्रमों पर चर्चा किए। समिति के सदस्य पूरन प्रजापति ने बताया कि मूर्ति स्थापना का यह दूसरा वर्ष है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले दिन सुबह शुभ मुहूर्त में प्रतिमा स्थापना की जाएगी।
समिति के सदस्यों एवं वार्डवासियों द्वारा शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें छोटे बच्चों द्वारा गरबा, डांडिया सहित अन्य प्रस्तुति देंगे। वहीं रात में जसगीत के साथ ही गायक पूरन प्रजापति एवं राजीव केसरी द्वारा भजन की प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। बैठक में आनंद मिश्रा, रुपराम देवांगन, राम देगवांन, विजय यादव, सोनू कंुभकार, कमलेश कुंभकार, प्रकाश यादव, राजेश देवांगन शामिल रहें।