कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

दबाव की राजनीति से कवर्धा को मिली मुक्ति: शर्मा

राज्य सरकार में कद्दावर मंत्री व कवर्धा विधायक मो. अकबर को भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने 39592 मतों से करारी शिकस्त दी।

चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया। प्रमाण पत्र लेकर जब भाजपा प्रत्याशी विजय बाहर

आए तो समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठा लिया। समर्थकों ने मंदिरों में दीये जलाए और आरती की थाली लेकर नए विधायक का स्वाग किया।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए विधायक विजय शर्मा ने कहा कि कवर्धा को दबाव की राजनीति से मुक्ति मिली है। लोगों को

दूसरी बार दिवाली मनाने का मौका मिला है। नतीजों के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा। विजय शर्मा के साथ समर्थकों व कार्यकर्ताओ

की भीड़ चल रही थी। मतगणना स्थल नवीन कृषि उपज मंडी से देर रात विजय जुलूस निकला, जो ट्रांसपोर्ट नगर के पास मिनीमाता

चौक, ठाकुर पारा, ऋषभ देव चौक, एकता चौक, वीर स्तंभ चौक होते हुए लोहारा नाका रोड स्थित झंडा चौक पहुंचा। यहां विजय ने

भगवा ध्वज की पूजा की।

dbcl 1701695933656dd1bd6ea22 4deckawardha11

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button