छत्तीसगढ़
ट्रेन से रायपुर-जबलपुर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर
रायपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन ने महाकौशल और छत्तीसगढ़ को द्रुतगामी वंदेभारत एक्स्प्रेस से जोड़ने की घोषणा की है। इससे अब रायपुर जबलपुर की दूरी मात्र 6 घंटे रह जाएगी। यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़ सप्ताह के 6 दिन उपलब्ध रहेगी। हालांकि अभी इसकी किसी अधिकारी ने घोषणा नहीं की है लेकिन आईआरसीटीसी ने रेलवे बोर्ड के निर्देश बताते हुए दोनों ही जोन को सूचित कर दिया है।