कबीरधाम (कवर्धा)

विधानसभा में बच्चों का उत्साही भ्रमण, रीजनल साइंस सेंटर और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिली नई दिशा

कवर्धा। कबीरधाम ज़िले के शासकीय हाई स्कूल, मोतिमपुर के छात्रों ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण किया। अपने रायपुर भ्रमण के दौरान बच्चो ने रीज़नल साइंस सेंटर का भी भ्रमण किया। विधानसभा भ्रमण के दौरान छात्रों ने विधानसभा कार्यवाही को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

भ्रमण के दौरान छात्रों ने उपमुख्यमंत्री एवं विधायक विजय शर्मा से मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने छात्रों से विधानसभा भ्रमण की पूरी जानकारी ली और राज्य की राजनीति, विधायी प्रक्रिया और उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा दी। उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर स्कूली बच्चों को रीजनल साइंस सेंटर का भी भ्रमण करवाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि यह भ्रमण छात्रों के लिए सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अनूठा अवसर था। इससे उन्हें राज्य की राजनीतिक संरचना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गहराई से समझने में मदद मिलेगी। छात्रों ने विधानसभा भ्रमण और उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा से मुलाकात को बेहद प्रेरणादायक बताया और भविष्य में ऐसी और भी शैक्षणिक यात्राओं की इच्छा जताई। इस अवसर पर कबीरधाम जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

SBSIndia
SBSIndia 2



News Desk

CG Demandium एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरों, सामयिक मुद्दों और जनहित की जानकारी को प्रदर्शित करता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम स्थानीय खबरों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ख़बरों को भी प्राथमिकता देते हैं।हमारी टीम अनुभवी पत्रकारों और संपादकों की है, जो ताज़ा और निष्पक्ष ख़बरें आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CG Demandium पर आप राजनीति, समाज, व्यापार, मनोरंजन, खेल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की खबरें पढ़ सकते हैं।हमारी वेबसाइट लोगों की आवाज़ को मंच देने और जनहित के मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। आपका विश्वास ही हमारी ताकत है।"आपकी बात, आपका मंच - CG Demandium!"
Back to top button