बिटकॉइन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई: गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का खुलासा
रायपुर। महाराष्ट्र के कथित ‘बिटकॉइन घोटाले’ मामले में छत्तीसगढ़ में ईडी की जांच लगातार जारी है। मामले में जांच के बीच अब अब एब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गौरव मेहता की 6 और कंपनियों का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि गौरव ने साल 2016 में ब्लॉक चेन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई थी, जिसमें गौरव मेहता समेत भाई अक्षय मेहता और उनके दोस्त डायरेक्टर हैं। सभी लोग कोलकाता में स्पंज आयरन और मुंबई की ब्रोकरेज कंपनी समेत 6 कंपनी के डायरेक्टर हैं।
बताया जा रहा है कि गौरव मेहता एक कंसल्टेंसी के लिए काम करते हैं, जो पुणे पुलिस को अमित भारद्वाज के 6600 करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले की जांच में मदद कर रही थी। पूर्व आईपीएस रवींद्रनाथ पाटिल ने पिछले दिनों दावा किया था कि गौरव मेहता से कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले ने संपर्क किया था और चुनाव में उपयोग के लिए धनराशि गौरव के जरिए बिटकॉइन घोटाले से पहुंचाई गई है। बताया ये भी जा रहा है कि ED के अधिकारियों को गौरव के घर में कुछ दस्तावेज और लैपटॉप समेत कंप्यूटर हार्ड डिस्क मिले है जिसकी जांच ईडी की टेक्निकल टीम कर रही है। साथ ही बैंक से संबंधित कुछ अहम दस्तावेज भी मिले है जिसकी जांच के लिए लोकल बैंकों के कर्मचारियों को बुलाकर जांच की जा रही है।
Follow Us