कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़
डिप्टी सीएम ने परिजनों को सौंपा 20 लाख रुपए का चेक; कुछ दिन पहले NIA जांच कराने का किया गया ऐलान
कवर्धा के बहुचर्चित साधराम यादव हत्याकांड की NIA जांच कराने के ऐलान के कुछ दिनों बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का चेक सौंपा। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पहले मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए का चेक सहयोग राशि के रूप में दिया गया था, जिसे परिजनों ने लौटा दिया है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 20 लाख रुपए का चेक भेजा है, जिसे मैंने परिजनों को सौंपा है। उन्होंने कहा कि सरकार साधराम के परिवार के साथ हमेशा खड़ी है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा आज कवर्धा पहुंचे हुए थे।
साधराम यादव के परिजनों को 20 लाख रुपए का चेक सौंपा गया।