रेंगाखार जंगल पहुंचे उप-मुख्यमंत्री, ग्रामीणों से की मुलाकात
कवर्धा विधायक और उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज शनिवार को भी कवर्धा क्षेत्र के प्रवास पर रहे। क्षेत्र के लोगों से मुलाकात के क्रम में वे आज वनांचल ग्राम रेंगाखार जंगल पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
उप-मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे रूबरू चर्चा की और उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए। इस दौरान श्री शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि अभी चुनाव आचार संहिता लागू है, इसकी मर्यादा का ध्यान रखना जरूरी है।
चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद जनता की समस्याओं के निराकरण करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। छोटे-छोटे कार्यों को लेकर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी कि जनता की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण क्षेत्र में ही स्थानीय स्तर पर हो जाए।
अपने विधायक और प्रदेश के डिप्टी सीएम श्विजय शर्मा को अपने बीच पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित थे। श्री शर्मा ने गांव का भ्रमण करते हुए गांव के देवी-देवताओं को नमन किया। बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं को जोहार वंदन किया, बच्चों को दुलार दिया।