प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 2 अगस्त से रायपुर में होगी काउंसलिंग
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा 09 जून 2024 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा परिणाम के आधार पर वर्गवार चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ पर किया जा सकता है। वर्गवार चयनित विद्यार्थियों की काउंसलिंग प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित कि गई है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के बालक हेतु 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के कन्या हेतु 05 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक,अनुसूचित जाति बालक एवं कन्या तथा अल्पसंख्यक बालक एवं कन्या हेतु 06 अगस्त 2024 को, अन्य पिछड़ा वर्ग बालक एवं कन्या तथा सामान्य वर्ग बालक एवं कन्या हेतु 07 अगस्त 2024 को काउंसलिंग आयोजित होगी। काउंसलिंग हेतु चयनित विद्यार्थियों को प्रवेश से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति काउंसलिंग तिथि को प्रातः 10:00 से 11:00 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे तथा 12:00 बजे तक निराकरण पश्चात काउंसलिंग की कार्यवाही की जाएगी।