बिहार में पिछड़ों को साधने गांवों से लेकर शहरों तक भाजपा गिना रही मोदी सरकार की उपलब्धियां
मध्य प्रदेश में ‘तबादला-फैक्ट्री‘ की 100 की स्पीड: जीतू पटवारी
पटना: देश में कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसे लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं। बिहार में एनडीए ने प्रदेश की 40 में से 40 सीटें जीतने को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा की नजर इस चुनाव में पिछड़ों और अति पिछड़े समाज पर है जो अब तक राजद का वोट बैंक माने जाते हैं। भाजपा ने इसके लिए ओबीसी मोर्चा को इसकी जिम्मेदारी दी है। भाजपा ओबीसी मोर्चा मोदी सरकार के 10 वर्षों में पिछड़ों और अति पिछड़ों के कल्याण को लेकर किए गए कार्यों का लेखा जोखा लेकर प्रदेश के गांवों से लेकर शहरों तक पहुंच रहा है।
ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने बताया कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक बैठक, नुक्कड़ सभा, सम्मेलन आयोजित कर लोगों को सरकार द्वारा पिछड़ों और अति पिछड़ों के कल्याण को लेकर कराए गए कार्यों की जानकारी दी जा रही है। भाजपा के एक नेता बताते हैं कि पार्टी इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने, 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति प्रति माह पांच किलो अनाज निशुल्क बांटने, 12 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालयों का निर्माण कराने और चार करोड़ गरीबों को पक्का घर देने को लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।