गन्ना किसानों के खिले चेहरे:शक्कर कारखाना प्रबंधन ने 9 करोड़ 97 लाख रुपए किए ट्रांसफर; बाकी के 40.27 करोड़ का भी जल्द होगा भुगतान
कबीरधाम जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना के शेयर धारक किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। कारखाना प्रबंधन ने शादी सीजन को देखते हुए गन्ना किसानों के खाते में फसल का भुगतान 9 करोड़ 97 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिया है। मामला पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत बिशेसरा गांव का है।
बता दें कि बिशेसरा गांव में स्थित सरदार पटेल सहकारी शक्कर कारखाने ने 7 हजार 741 किसानों से 3.13 लाख मीट्रिक टन गन्ने की खरीदी की थी। सरकारी दर के अनुसार इसकी राशि 91 करोड़ रुपए होती है, जिसमें पहले भी किसानों के खाते में समय-समय पर इसका भुगतान किया गया।
अभी शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में किसानों को उम्मीद रहती है कि उन्हें समय पर पैसे मिल जाएं, ताकि वे निर्विघ्न तरीके से विवाह संपन्न करा सकें। इसे ध्यान में रखते हुए कारखाना प्रबंधन ने शुक्रवार को किसानों के खाते में 9.97 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है, शेष 40.27 करोड़ रुपए रह गया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाने के एमडी सतीश पटेल ने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2023-24 में 7,741 शेयर धारक किसानों से निर्धारित दर के अनुसार 3.13 लाख मीट्रिक टन गन्ने की खरीदी की गई थी। किसानों को समय-समय पर राशि का भुगतान भी किया गया है। शुक्रवार को शादी सीजन को ध्यान में रखते हुए 9.97 करोड़ रुपए जारी किया गया है, शेष 40.27 करोड़ रुपए राशि भी जल्द ही किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।