छत्तीसगढ़समाचार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ’बस संगवारी एप’ किया लॉन्च, घर बैठे मिल सकेगी बस की समय-सारणी और रूट की जानकारी

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सुशासन की अवधारणा पर अमल करते हुए यात्रियों की यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए  ’बस संगवारी एप’ लॉन्च किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बस संगवारी एप बस यात्रियों, विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। निकट भविष्य में इस एप के माध्यम से अंतर्राज्यीय बसों के परिवहन और बसों के रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अभी यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने के लिए बस स्टैण्ड या बस स्टॉप पर जाना पड़ता है। लोगों की इस परेशानी का समाधान इस एप के जरिए मिल सकेगा।

परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश ने बस संगवारी एप के संचालन के बारे में मुख्यमंत्री श्री साय को विस्तार से जानकारी दी।छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग द्वारा तैयार कराए गए इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप के माध्यम से यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन सुविधाजनक होगा। इस एप में वर्तमान में 5 हजार से अधिक बसों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न रूट में संचालित हैं। जल्द ही अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की जानकारी भी इस एप के माध्यम से मिल सकेगी। बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। बस संगवारी एप को जीपीएस के साथ एकीकृत किया जा रहा है, जिससे बसों की लाइव ट्रेकिंग भी की जा सकेगी।

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, बसव राजू एस. और राहुल भगत, परिवहन विभाग के सचिव एस. प्रकाश, आबकारी सचिव आर. संगीता, एडीजी ट्रेफिक प्रदीप गुप्ता, अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर उपस्थित थे। बैठक में सभी संभागों के आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक वर्चुअली शामिल हुए। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष एवं एआईजी ट्रेफिक संजय शर्मा ने बैठक में प्रेजेंटेशन दिया।

SBSIndia
SBSIndia 2



News Desk

CG Demandium एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरों, सामयिक मुद्दों और जनहित की जानकारी को प्रदर्शित करता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम स्थानीय खबरों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ख़बरों को भी प्राथमिकता देते हैं।हमारी टीम अनुभवी पत्रकारों और संपादकों की है, जो ताज़ा और निष्पक्ष ख़बरें आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CG Demandium पर आप राजनीति, समाज, व्यापार, मनोरंजन, खेल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की खबरें पढ़ सकते हैं।हमारी वेबसाइट लोगों की आवाज़ को मंच देने और जनहित के मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। आपका विश्वास ही हमारी ताकत है।"आपकी बात, आपका मंच - CG Demandium!"
Back to top button