कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

351.19 करोड़ की टू-लेन सड़क 1 साल से अधूरी

गुणवत्ता निम्न स्तर की

dbcl 1702642482657c4332eb9f5 15deckawardha4

कवर्धा

पोंडी- पंडरिया होते हुए बिलासपुर तक नेशनल हाइवे-130(ए) पर टू-लेन सड़क बनाई जा रही है। एक साल बाद भी सड़क का काम अधूरा है। वहीं निर्माण में अनियमितता की शिकायत है। इसे लेकर पंडरिया विस की नवनिर्वाचित विधायक भावना बोहना ने जांच के आदेश दिए हैं। गुणवत्ता जांचने अफसरों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है।

जिला पंचायत के सभाकक्ष में शुक्रवार को पंडरिया विधायक भावना ने अफसरों की क्लास ली। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। रुके हुए कार्यों व देरी को लेकर ठेकेदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में जितनी भी सड़कों की स्थिति खराब है, उनकी डिटेल रिपोर्ट तैयार करने और सड़कों का दुरूस्त करने अधिकारियों को हिदायत दी है। उन्होंने नेशनल हाइवे- 130(ए) के तहत पोंडी से पांडातराई और पंडरिया तक निर्माणाधीन सड़क पर विशेष चर्चा की। उक्त सड़क कार्य की गुणवत्ता की जांच करने और कार्य की धीमी गति होने के कारण ठेकेदार पर तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिए हैं।

हरिनाला निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने निर्देश: बैठक में विधायक भावना ने पंडरिया में जनता की बहुप्रतीक्षित मांग हरि नाला निर्माण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जनता को हो रही समस्या को देखते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द हरि नाला निर्माण कार्य को शुरू करने निर्देश दिए हैं। साथ ही महतारी एक्प्रेस को समय पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की व्यवस्था करने कहा। पंडरिया होते हुए मुंगेली-तखतपुर- बिलास पुर तक टू-लेन सड़क निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से 351.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। पिछले एक वर्ष में इस सड़क कार्य की गति बहुत ही धीमी चल रही है। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता बहुत ही निम्न स्तर की है।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button