विविध ख़बरें
शोरूम के बाहर खड़े ट्रैक्टर का कपलिंग चोरी
बगीचा के महेन्द्रा प्रीत शोरूम के बाहर खड़े ट्रैक्टर का कपलिंगचोरी हो गया। मामले में शोरूमके मैनेजर अमृत लाल धीवर ने बगीचा थाने में नामजद रिपोर्टदर्ज कराया है।शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते युवक कीतस्वीर कैद हो गई। घटना रातकरीब 11.40 बजे की है। शिकायतकर्ता मैनेजर अमृत लाल धीवर ने बताया कि शोरूम केबाहर पांच ट्रैक्टर खड़े थे।
इसमें से एक ट्रैक्टर का कपलिंग गायब था। उन्होंने बताया कि आठ बजेशोरूम बंद करने के बाद वे अपनाघर चले गए थे। दूसरे दिन ट्रैक्टरको वहां से हटाने के लिए पहुंचातो कपलिंग नहीं था। शोरूम मेंलगे सीसीटीवी फुटेज देखने परएक युवक चोरी करते दिखाई दिया।मामले में पुलिस ने शिकायत दर्जकर ली है। बगीचा टीआई सतीशसोनवानी ने कहा कि मामले कीजांच के बाद आरोपी के खिलाफकार्रवाई की जाएगी।