कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

फाइनल रिहर्सल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

शहर के पीजी कॉलेज मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा राष्ट्रीयपर्व के गारिमामय अवसर पर सुबह 9 बजे ध्वजारोहण व संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी। गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारियां की जा रही है।

गणतंत्र दिवस के अवसर परआयोजित होने वाले परेड की सलामी तथा निरीक्षण व अंतिम पूर्वाभ्यासकिया गया। बुधवार को कलेक्टरजन्मेजय महोबे, एसपी डॉ. अभिषेकपल्लव की उपस्थिति में गणतंत्र दिवसआयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया।कलेक्टर ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम मेंउपस्थित अधिकारियों को दिए गएदायित्वों का निर्वहन करते हुए सभीआवश्यक तैयारी पूरी करने के निर्देशदिए है। इस अवसर पर कबीरधामजिले के 8 अलग-अलग शैक्षणिकसंस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कलासंस्कृति पर आधारित सांस्कृतिककार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दीजाएगी। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्नविभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी परआधारित झांकी भी निकाली जाएगी।

पीजी कॉलेज मैदान कवर्धामें मुख्य समारोह की तैयारीपीजी कॉलेज मैदान में आयोजितगणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में जिलेके आठ अलग-अलग शैक्षणिकसंस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, कला-संस्कृति और ग्रामीणपरिवेश पर आधारित सांस्कृतिककार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दीजाएगी। समारोह में अशोका पब्लिकस्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक कीप्रस्तुति दी जाएगी। अभ्युदय स्कूल,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयकवर्धा के विद्यार्थियों द्वारा रामायण,सरस्वती शिशु मंदिर व कस्तूरबा गांधीआवासीय विद्यालय बोड़ला केविद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति कार्यक्रमकी प्रस्तुति दी जाएगी।

गणतंत्र दिवस परेड में 9टोलियां होंगी शामिलगणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष कुल09 टोलियां शामिल होगी। जिसमेंसशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छगबल से प्लाटून कमांडर सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र चंदेल, जिला पुलिसबल-पुरूष से एएसआई कृष्णकुमारचंद्रवंशी, जिला पुलिस बल महिला सेएएसआई उमा उपाध्याय, नगर सेना सेप्लाटून कमांडर मंगलुराम मंडावर, वनविभाग से कमांडर तारकेश्वर यादव,एनसीसी बालक पीजी कॉलेजकमांडर अरूण कुमार, एनसीसीबालिका पीजी कॉलेज कमांडर रानुखुसरो, एनसीसी बालक स्वामीकरपात्री जी स्कूल रूद्र गेंड्रे परेड काप्रतिनिधि​त्व करेंगे।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button