छत्तीसगढ़
पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण:कोल हैंडलिंग प्लांट समेत 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का आज लोकार्पण
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के कोल हैंडलिंग प्लांट समेत 34,427 करोड़ रुपए की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 18,897 करोड़ की लागत वाली 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 15,530 करोड़ लागत की एक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य कार्यक्रम राजधानी के इंडोर स्टेडियम में होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से वर्चुअली जुड़ेंगे। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ की इन परियोजनों की शुरुआत
- रायगढ़ में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट छाल कोल हैंडलिंग प्लांट।
- रायगढ़ में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बरौद कोल हैंडलिंग प्लांट।
- दीपका में ओपन कास्ट प्रोजेक्ट दीपका कोल हैंडलिंग प्लांट।
- नांदगांव में 100 मेगावाट एसी सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट।
- अंबिकापुर से शिवनगर तक 52.40 किमी लंबी सड़क।
- बनारी से मसनियाकला तक 55.65 किमी लंबी सड़क।
- रायगढ़ में लारा सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट स्टेज-1