दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर विधायकों के साथ बैठक:MP प्रदेश प्रभारी कल विधायकों के साथ करेंगे वन टु वन चर्चा
MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस एकजुटता दिखाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को बैठक बुलाई है। सभी विधायक और वरिष्ठ नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं, दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर बैठक चल रही है। जिसमें मप्र के कुछ विधायक, पूर्व विधायक और नेता शामिल हैं।
एमपी कांग्रेस में टूट की खबरों को लेकर प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। जितेंद्र सिंह कल मंगलवार को राजधानी भोपाल आएंगे। जहां वे विधायकों से वन टु वन चर्चा करेंगे। भंवर सिंह कल सुबह 10.30 बजे विधायकों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि विधायकों को लोकसभा चुनाव और भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर चर्चा करने का बोलकर बुलाया गया है।
कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज- जीतू पटवारी
कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने रविवार को मीडिया से कहा, ‘कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है। अभी उनका फोकस इस बात पर है कि मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जातीय समीकरण कैसे होंगे। कमलनाथ के BJP में जाने की बात मीडिया की उपज है। वे कहीं नहीं जा रहे हैं।’
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, ये भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा।’
हालांकि, देर रात तक कमलनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं आया कि वे कांग्रेस में रहेंगे या भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने सुबह दिल्ली में अपने आवास से निकलते वक्त मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा था, ‘अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं।’
राहुल गांधी के फोन के बाद फंसा दल-बदल का पेंच
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने रविवार को कमलनाथ से फोन पर चर्चा की। इसके बाद सियासी समीकरण बदल गए। राहुल ने नाथ से कहा कि आपने पार्टी और देश के लिए बहुत कुछ किया है। पार्टी ने हमेशा सम्मान किया है, आगे भी करती रहेगी।’ इसी के बाद कथित दल-बदल पर पेंच फंस गया।
PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बोले कि कमलनाथ जी ने कहा है- जो बातें आ रही हैं, सब भ्रम है। लोकतंत्र में हार-जीत लगी रहती है। हर परिस्थिति में कांग्रेस के विचार के साथ जीवन जिया है और अंतिम सांस तक जिउंगा।
सज्जन सिंह वर्मा ने की कमलनाथ से मुलाकात
रविवार को दिल्ली में कमलनाथ से मिलने के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ‘अभी मेरी कमलनाथ जी से चर्चा हुई। वे चार्ट लेकर बैठे हुए थे कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के टिकट कैसे बांटे जाएं? जातीय समीकरण क्या होंगे? कमलनाथ ने कहा है कि अभी मेरा ऐसा (BJP में शामिल होने का) विचार नहीं है, न मैंने किसी से चर्चा की है। कमलनाथ जी ये कह रहे हैं कि ये सब मीडिया वालों का बनाया हुआ प्रश्न है। मैंने किसी मीडिया वाले से यह नहीं कहा कि मैं कहां जा रहा हूं?’
वर्मा ने कहा- मैंने पूछा कि मीडिया वाले यह सवाल उठा रहे हैं तो कमलनाथ ने कहा कि मैंने किसी एक मीडिया वाले से यह कहा हो तो उसे मेरे सामने ले आओ। वे स्वयं बात उठा रहे हैं और स्वयं जवाब दे रहे हैं।
नकुल और प्रियानाथ जॉइन कर सकते हैं BJP
सूत्रों की मानें तो कमलनाथ की बजाय उनके बेटे नकुलनाथ और बहू प्रियानाथ भाजपा जॉइन करेंगे। हालांकि, ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि उनकी BJP में जॉइनिंग कब होगी? वहीं, कमलनाथ BJP में शामिल होने की बजाय राजनीति से संन्यास या चुनावी राजनीति से दूर रहने की घोषणा कर सकते हैं।
कमलनाथ ने शनिवार को दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया के सवालों पर ये जरूर कहा था कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो मीडिया को सबसे पहले बता देंगे।
21 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन यादव का छिंदवाड़ा में दौरा प्रस्तावित है। सियासी जानकारों का कहना है कि इस दौरे पर कमलनाथ के कई समर्थक BJP की सदस्यता ले सकते हैं।
परासिया विधायक ने कांग्रेस में ही रहने का आग्रह किया
छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस से दूसरी बार के विधायक सोहनलाल वाल्मिक ने कमलनाथ और नकुलनाथ से कांग्रेस में ही रहने का आग्रह किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो जारी किया। वाल्मीकि ने कहा, आपने सदा कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है। देश में आपके लाखों समर्थक हैं। छिंदवाड़ा की जनता हमेशा आपके साथ खड़ी है। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आगे भी आप कांग्रेस का नेतृत्व संभालें। लोकसभा में कांग्रेस को जितने के लिए काम करें।
5 पॉइंट्स में रविवार की राजनीतिक सरगर्मियां
- दोपहर करीब एक बजे कमलनाथ अपने दिल्ली आवास से निकले। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी तो कहीं बात नहीं हुई।
- भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उन पर भी है, लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है। वे और कैसे इसका खंडन करेंगे, न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं।”
- कांग्रेस ने पार्टी छोड़कर अन्य राजनीतिक दलों में जाने वाले 62 बड़े नेताओं के नामों की सूची जारी की। दावा किया कि 62 नेताओं में से सिर्फ 7 नेता चमके, बाकी 55 नेताओं का कैरियर BJP में जाकर खत्म हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न तोमर, तुलसी सिलावट जैसे नेता ही BJP में चमके।
- कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का कहना है, ”मैंने कमलनाथ की कार्यशैली को बहुत करीब से देखा है। यह संभव नहीं है कि वे कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल होंगे। यह सब मीडिया की अटकलें हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे लगातार कमलनाथ से बात कर रहे हैं। मुझे इन अटकलों में कोई दम नहीं दिखता।’
- BJP नेता तेजिंदर बग्गा ने कमलनाथ के BJP जॉइन करने की अटकलों पर विरोध जताया है। सिख नेता बग्गा ने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत से मित्रों के फोन आ रहे हैं और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं। मैंने उनसे कहा है कि सिखों के हत्यारे और हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाजे न खुले थे, न खुले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।’