तस्करी पर सख्ती: कलेक्टर-एसपी ने दी सभी वाहनों की चेकिंग की हिदायत
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शराब, गांजा का अवैध परिवहन रोकने कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को कलेक्टर जन्मेजय महोबे व एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने छत्तीसगढ-मध्यप्रदेश के अमरकंटक मार्ग पर स्थित जिले के अंतिम चेकपोस्ट पोलमी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इस मार्ग पर आने- जाने वाले सभी चारपहिया वाहनों की चेकिंग करने हिदायत दी। साथ ही उन गाड़ियों का रिकार्ड रखने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान पूर्व में इस मार्ग से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की रिकार्ड की जानकारी ली। कलेक्टर ने वन विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त जांच टीम को बैरियर पर रहने के निर्देश दिए हैं। एसपी डॉ. पल्लव ने भी कुकदूर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए। कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों के अवैध भंडारण, परिवहन और बिक्री रोकने जिला प्रशासन मिशन मोड पर है।