डिग्री गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल ने डॉग के बच्चों को फेंकवाया’:रायपुर में NGO मेंबर ने कहा- मां से दूर करने पर 2 बच्चे की मौत
इस मामले में पिपल्स फॉर एनिमल्स NGO से जुड़ी किरण आहूजा ने कोतवाली थाने में FIR दर्ज करवाया है।
राजधानी रायपुर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर पीपल फॉर एनिमल के मेंबर ने डॉग के बच्चों को फेंकवाने का आरोप लगाया है। समाज सेविका का कहना है कि बच्चों को उनकी मां से दूर करने पर चार में से 2 बच्चों की मौत हो गई है। उन्होंने प्रशासन से सख्त सजा देने की मांग की है। इस मामले में पिपल्स फॉर एनिमल्स NGO से जुड़ी किरण आहूजा ने कोतवाली थाने में FIR भी दर्ज कराई है।
NGO वालेन्टीयर वंचना लाबान ने कहा कि हमें व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला कि रायपुर के कालीबाड़ी स्थित डिग्री गर्ल्स कॉलेज में उनकी मां से अलग करके कहीं दूर फेंक दिया गया है। जब हम कॉलेज पहुंचे और वहां प्रिंसिपल मैडम से बात की। तो उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि हां मैंने फेंकवाया है। तुम लोग उन्हें वापस लेकर आओगे तो मैं फिर से फेंकवा दूंगी। साथ ही आपको और कुछ पता करना हो तो ऑफिस जाकर पता कीजिए।
आगे वंचना ने कहा कि प्यून से बात करने पर वो हमें कैलाशपुरी के उस जगह पर लेकर गया। जहां डॉगी के बच्चों को फेंका गया था। हमें वहां एक डॉग के बच्चे की डेडबॉडी मिली। उसके बाद हम अपनी शिकायत लेकर कोतवाली थाने गए। जहां सुबह से शाम तक FIR दर्ज नही की गई। रात 9 बजे तक निवेदन करने के बाद शिकायत दर्ज की गई।
अगले दिन एक और लाश मिली
वंचना ने आगे कहा कि अगले दिन हम बचे डॉगी के बच्चों को ढूंढने के लिए कैलाशपुरी गए तो वहां एक और डेड बॉडी मिली। मतलब 2 बच्चों की मौत हो चुकी है। पोस्टमार्टम कराने पर पता चला कि उसकी मौत भूख की वजह से हुई है। हमने सिर्फ एक डॉगी के बच्चे को उसकी मां से मिलाया। एक अन्य बच्चा लापता है। शायद उसकी भी मौत हो गई है। ये सब कॉलेज के प्रिंसिपल मैडम के एक निर्णय से हुआ है।
दोषियों को सख्त सजा मिले
आगे वंचना ने कहा कि हम चाहते हैं कि डॉग के इन दो बच्चों की मौत के दोषियों को सजा मिले। हम प्रशासन से उम्मीद करते है कि ऐसे केस में वो ठोस से ठोस कार्रवाई करें। हालांकि अब तक इस मामलें में कोई बड़ा एक्शन सामने नही आया है।