कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़
जन चौपाल: एसपी ने असामाजिक तत्वों को बुलाकर लगाई फटकार
कवर्धा
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव शुक्रवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चचेड़ी में पुलिस जन चौपाल लगाई। ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था, आपसी भाईचारा बनाकर बेहतर समाज के निर्माण करने की बात कही। बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने आग्रह भी किया। साथ ही गांव में असामाजिक प्रवृत्ति के लोग जो, अवैध मादक पदार्थ शराब, गांजा की बिक्री करते हैं, उनके विषय में जानकारी ली। ग्रामीणों ने कुछ लेागों के नाम एसपी को बताया। जिस पर एसपी ने तत्काल कार्यवाही करने थाना प्रभारी को निर्देश दिए। ग्रामीणों की शिकायत पर कुछ असामाजिक कार्य में लिप्त लोगों को जन चौपाल में बुलाकर सख्त हिदायत दी। साथ ही दोबारा किसी भी अपराध में शामिल न होने की बात कही।