आदिवासी बोले: प्रार्थना से स्वस्थ हुए, आर्थिक स्थिति सुधरी
धर्मांतरण: जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम ने 5 आदिवासी परिवारों के 25 सदस्यों से लिया बयान
थानखमरिया
जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड क्र. 13 में पांच गोंड आदिवासी परिवार के करीब 25 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी लगने पर प्रभारी तहसीलदार प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू तथा थाना प्रभारी राकेश साहू ने स्थल निरीक्षण कर परिवारों वालों से बयान लिए।
जांच दल ने प्रार्थना सभा स्थल का निरीक्षण किया। जहां एक प्रधानमंत्री आवास पर क्रास चिन्ह पाया गया। जांच दल ने लांभा सोनवानी, बासमुंद जोगी, लता जोगी, मुरली जोगी, देवकी छेदैया, लता तथा राधिका के बयान दर्ज किए। जांच दल की मानें तो सभी लोगों ने प्रार्थना करने से स्वास्थ्य में सुधार होने, आर्थिक हालात सुधरने जैसे कारणों से धर्म परिवर्तन करने की बात अधिकारियों को बताई।
नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू ने बताया कि नगर पंचायत थान खम्हरिया क्षेत्र के वार्ड क्र 13 में धर्म परिवर्तन के मामले पर प्रार्थना सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां एक भवन में क्रास चिन्ह पाया गया। साथ ही प्रकरण को उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायगा। आगे की कार्रवाई अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाएगी।
थानखमरिया
जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया के वार्ड क्र. 13 में पांच गोंड आदिवासी परिवार के करीब 25 लोगों के धर्मांतरण की जानकारी लगने पर प्रभारी तहसीलदार प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू तथा थाना प्रभारी राकेश साहू ने स्थल निरीक्षण कर परिवारों वालों से बयान लिए।
जांच दल ने प्रार्थना सभा स्थल का निरीक्षण किया। जहां एक प्रधानमंत्री आवास पर क्रास चिन्ह पाया गया। जांच दल ने लांभा सोनवानी, बासमुंद जोगी, लता जोगी, मुरली जोगी, देवकी छेदैया, लता तथा राधिका के बयान दर्ज किए। जांच दल की मानें तो सभी लोगों ने प्रार्थना करने से स्वास्थ्य में सुधार होने, आर्थिक हालात सुधरने जैसे कारणों से धर्म परिवर्तन करने की बात अधिकारियों को बताई।
नायब तहसीलदार मोरध्वज साहू ने बताया कि नगर पंचायत थान खम्हरिया क्षेत्र के वार्ड क्र 13 में धर्म परिवर्तन के मामले पर प्रार्थना सभा स्थल का निरीक्षण किया गया। जहां एक भवन में क्रास चिन्ह पाया गया। साथ ही प्रकरण को उच्च अधिकारी को अवगत कराया जायगा। आगे की कार्रवाई अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाएगी।