विविध ख़बरें

अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप:हादसे में 40 लोग घायल, 11 की हालत गंभीर; शादी समारोह से लौट रहे थे ग्रामीण

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गुरुवार देर रात मैना घाट पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 11 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए बगीचा और कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, कालिया गांव के रहने वाले 40 लोग पिकअप में सवार होकर ग्राम छिछली एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे। गुरुवार को सभी वहां से लौट रहे थे। उनकी पिकअप मैना घाट पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

घायलों को इलाज के लिए कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घायलों को इलाज के लिए कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

11 लोग गंभीर रूप से घायल

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोगों ने डायल 112 को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए कालिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई। सभी का यहां प्राथमिक इलाज किया गया। इनमें से गंभीर रूप से 11 घायल लोगों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर कर दिया गया।

कुछ घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।
कुछ घायलों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है।

3 घायलों को अंबिकापुर भेजने की तैयारी

3 घायलों की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री निवास ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को तत्काल घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जिला प्रशासन करवा रहा है।

11 घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से 3 को अंबिकापुर भेजे जाने की तैयारी है।
11 घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें से 3 को अंबिकापुर भेजे जाने की तैयारी है।

पुलिस ने कहा कि हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जा रही है। घायलों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button