कबीरधाम (कवर्धा)

कबीरधाम: नवागंतुक पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह छवई का स्वागत, थाना प्रभारी को दिए सख्त निर्देश

कबीरधाम जिले में नवागत पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह छवई का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुलिस कप्तान ने कार्यालय के सभी शाखाओं में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात की और परिचय प्राप्त किया।

धर्मेंद्र सिंह ने जिले के समस्त थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली, जिसमें उन्हें बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। पुलिस कप्तान ने थाना क्षेत्र के आसपास सफाई रखने, पीड़ितों की मदद करने, और अवैध शराब, गाँजा, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात की। उन्होंने बीट प्रभारी नियुक्त करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दिया।

पुलिस अधीक्षक का पदस्थापन
25 नवंबर 2024 को छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग मंत्रालय ने पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल का स्थानांतरण कर उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर नियुक्त किया। साथ ही धर्मेंद्र सिंह छवई को 15वीं वाहिनी छ.स.बल बीजापुर से कबीरधाम जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया।

उपस्थित अधिकारीगण:
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, मोनिका सिंह परिहार, कृष्ण कुमार चंद्राकर और जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

SBSIndia
SBSIndia 2



News Desk

CG Demandium एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है जो छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरों, सामयिक मुद्दों और जनहित की जानकारी को प्रदर्शित करता है। हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करना है। हम स्थानीय खबरों के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर की ख़बरों को भी प्राथमिकता देते हैं।हमारी टीम अनुभवी पत्रकारों और संपादकों की है, जो ताज़ा और निष्पक्ष ख़बरें आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। CG Demandium पर आप राजनीति, समाज, व्यापार, मनोरंजन, खेल और अन्य महत्वपूर्ण विषयों की खबरें पढ़ सकते हैं।हमारी वेबसाइट लोगों की आवाज़ को मंच देने और जनहित के मुद्दों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। आपका विश्वास ही हमारी ताकत है।"आपकी बात, आपका मंच - CG Demandium!"
Back to top button