एलायंस एयर की अव्यवस्थित सुविधा से यात्री परेशान, अब हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान में
बिलासपुर। बिलासा एयरपोर्ट में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान एलायंस एयर कंपनी और शासन की ओर से इस सवाल का ठोस जवाब नहीं आया कि बार-बार उड़ान शुरू करने के बाद उन्हें बंद क्यों किया जा रहा है।
हाईकोर्ट ने एलायंस एयर को 15 अप्रैल तक सभी प्रस्तावित उड़ानों के लिए नया शेड्यूल जारी करने का निर्देश दिया है। हवाई सेवा को लेकर दायर अलग-अलग जनहित याचिकाओं की जस्टिस गौतम भादुड़ी की डिवीजन बेंच में एक साथ सुनवाई चल रही है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान प्रेक्टिसिंग बार एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने बताया कि उड़ान योजना का लाभ इसलिये नहीं मिल रहा है क्योंकि एलायंस एयर ने अधिक सब्सिडी की मांग रखी है। याचिकाकर्ताओं ने बताया कि बिलासपुर से कोलकाता की फ्लाइट को दो दिन तक चलाने के बाद बंद कर दिया गया है। दिल्ली के लिए प्रयागराज होते हुए जाने वाली फ्लाइट के दिनों में भी कटौती की गई है। इनके सहित जबलपुर, भोपाल और इंदौर सहित 10 फ्लाइट बंद की जा चुकी है।