सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के जिला अस्पताल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल के एमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर का नशे की हालत में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में डॉक्टर कुर्सी पर बैठे नशे की हालत में नजर आ रहे हैं, जिससे मरीजों को इलाज में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
डॉक्टर का नाम अनीश बताया जा रहा है, जो जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। इस दौरान अस्पताल में आए एक युवक ने डॉक्टर की हालत देखकर वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जांच के आदेश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई है और जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद जिला अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
मरीजों को हुई परेशानी
अस्पताल में मौजूद मरीज और उनके परिजन इस घटना से काफी नाराज नजर आए। मरीजों का कहना है कि डॉक्टर की ऐसी स्थिति में अस्पताल में मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है।
अस्पताल प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित डॉक्टर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Follow Us