कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के सरकारी स्कूल में क्लासरूम के अंदर , बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक सरकारी स्कूल में बच्चे क्लासरूम के अंदर भी छाता लेकर पढ़ने को मजबूर है। स्कूल के कई कमरे पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। वहीं, वायरल वीडियो पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सफाई दी है।

कवर्धाः छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जन जीवन पर प्रभाव पड़ा है। इसी बारिश के चलते कबीरधाम जिले के सरकारी स्कूलों के बिल्डिंग की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे ही एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई सुध नहीं ली गई है। वहीं, बच्चों के ऐसे पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है।

img 7594 2 1

वीडियो को लेकर जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि शरारती तत्वों ने वायरल किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि बच्चों को पहले ही अतरिक्त भवन में बैठाया गया है। साथ ही छत से पानी टपकने की बात भी मानी। फिर कहा ग्रामीणों के छाते को लेकर बच्चे स्कूल में बैठ गए। हालांकि अब यह पूरा मामला जांच का विषय बन रहा है। वायरल वीडियों की भी जांच की जा रही है कि यह सही है या गलत। या फिर इस स्कूल में ऐसी समस्या बनी हुई है। अब दोनों ही मामले में किसके ऊपर उचित कार्रवाई किया जाएगी। यह देखने योग्य है।

img 7597 2 1

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button