राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

कर्नाटक, तेलंगाना व हिमाचल की सरकारों से महिलाएं पूछ रही हैं कि 1 लाख रुपए प्रति वर्ष देने का वादा कब पूरा किया जाएगा? – पीयूष गोयल

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नवनिर्वाचित सांसद श्री पीयूष गोयल ने आज केन्द्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में श्री गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पिछले चार–पांच दिनों में देश के शेयर बाजार के कारोबार में हुए कपोल कल्पित घोटाले के अनर्गल आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए वास्तविक तथ्य पेश किए एवं राहुल गांधी द्वारा जनता को गुमराह करने के लिए किए जा रहे प्रयासों का पर्दाफाश किया।

नवनिर्वाचित सांसद श्री गोयल ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विश्वास दिलाया है कि इस कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है और पूरा विश्व इसे गंभीरता से देख रहा है। आज राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर के भारतीय जनता पार्टी और भाजपा नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाए।

लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार की हताशा से अभी राहुल गांधी जी उबरे नहीं हैं और अब वे बाजार के निवेशकों को भी गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं। पुनः भाजपा सरकार आना निश्चित है और इस बात से राहुल गांधी परेशान नजर आ रहे हैंइसीलिए देश और विदेश के निवेशकों के लिए भय का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इक्विटी बाजार में अलग-अलग समय पर बदलाव होता रहता है और पूरे विश्व में इक्विटी बाजार इसी तरह से चलता है। कोई बड़ी घटना न भी हो तब भी बाजार में उतार चढ़ाव चलता रहता है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गोयल ने कहा कि बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार के सफल कार्यकाल में भारत का मार्केट कैप पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक हुआ है यानी 400 लाख करोड़ रुपए से अधिक मार्केट कैप का कीर्तिमान आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत ने प्राप्त किया है। आज भारत का इक्विटी बाजार पहली बार विश्व की पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के मार्केट कैप का हिस्सा बना है। मोदी सरकार के कार्यकाल में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का मार्केट कैप भी लभगग चार गुना बढ़ा है।

यूपीए सरकार के समय मई 2014 में भारत का बाजार कैप मात्र 67 लाख करोड़ रुपए थाजो आज भाजपा के दस वर्षों के कार्यकाल के बाद बढ़कर 415 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। मोदी सरकार के दौरान मार्केट कैप में 348 लाख करोड़ रुपए बढ़त हुई है जो पिछले 65 वर्षों की मार्केट कैप से 5 गुना अधिक वृद्धि है। गौरतलब है कि इसका सबसे बड़ा लाभ भारत के खुदरा निवेशकों को मिला है और भारत के खुदरा निवेशक दूर से बाजार को देखने के बदले बाजार में निवेश कर लाभ कमा रहे हैं।

यूपीए शासन के समय विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की होल्डिंग 21 प्रतिशत थीजो आज घटकर 16 प्रतिशत रह गई है और भारतीय निवेश 79 प्रतिशत से बढ़कर 84 प्रतिशत हो गया है। म्यूचुअल फंड उद्योग का आकार 2014 के मात्र 10 लाख करोड़ के मुकाबले आज बढ़कर 56 लाख करोड़ रुपए हो गया है। आज भारत के कोने-कोने से निवेशक विभिन्न तरीकों से इक्विटी बाजार में निवेश कर रहे हैं और उसका लाभ भी उठा रहे हैं।

श्री गोयल ने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के इक्विटी बाजार को सम्मान मिला है और भारतीय बाजार को बेहतरीन तरीके से विनियमित बाजार के रूप में देखा जाता है। बाजार के नियमों के लिए सेबी को कई कीर्तिमान मिले हैं। आज भारत के बाजार को विभिन्न मापदंडों पर चीन के बाजार से आगे देखा जाता हैक्योंकि जनता को भारतभारत की सरकार और भारत के नेतृत्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर पूर्ण विश्वास है। पिछले 4 से 5 दिनों में भारत के निवेशकों ने विदेशी निवेशकों से भी अधिक समझदारी बरतते हुए बाजार से लाभ कमाया है। अप्रैल और मई में तेज होते बाजार के समय विदेशी निवेशकों बाजार में बेचना शुरू कर दिया और भारतीय निवेशकों ने उस समय खरीदकर सूझ-बूझ से लाभ कमाया। एक्जिट पोल वाले दिन विदेशी निवेशकों ने बाजार में 6850 करोड़ रुपए के स्टॉक खरीदे और भारत के निवेशकों ने मंहगों दामों पर बेचकर लाभ कमाया। परिणाम के दिन बाजार के गिरते समय विदेशी निवेशकों ने कम दाम पर अपने स्टॉक्स बेचे और भारत के निवेशकों ने मोदी सरकार बनने पर विश्वास जताते हुए इन स्टॉक्स को खरीदा। भारतीय निवेशकों ने महंगे दाम पर बेचा और सस्ते दाम पर खरीदा तथा इस अंतराल में भी भारतीय निवेशको ने कमाई की।

 वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी 30 लाख करोड़ रुपए की बात करते हैंजबकि उन्हें यह भी नहीं पता कि यह मूल्यांकन है। खरीद और बेच में विदेशियों का नुकसान हुआलेकिन भारत के निवेशकों का लाभ हुआ है। जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि मोदी सरकार बनने जा रही है, आज पुनः एक बार बाजार बीते 3 दिनों पूर्व की स्थिति में आ गया है। 10 वर्षों के मोदी सरकार के सफल कार्यों की वजह से भारतीय निवेशकों ने लाभ लिया। बाजार में अभी हुए उतार-चढ़ाव का लाभ भी भारत के निवेशकों ने लिया। पूरे विश्व को ये भरोसा है कि पुनः मोदी सरकार आने के बाद भारत की अर्थव्ययवस्था तेजी से आगे बढ़ेगी।

देश के सामने आज बड़ा प्रश्न ये खड़ा हो रहा है कि जो वादे राहुल गांधी ने किए थेउसका क्या होगाआज कई जगहों पर कांग्रेस कार्यालय के बाहर मताएं बहनें खड़ी हैं और कर्नाटकतेलंगाना व हिमाचल प्रदेश की सरकारों से पूछ रही हैं कि 1 लाख प्रति वर्ष देने का वादा कब पूरा किया जाएगा? महिलाएं कांग्रेस की सरकार से अपना हक और न्याय मांग रही हैं। राहुल गांधी निवेशकों को डराने के बजाय महिलाओं से किए गए वादों को पूर्ण करने पर ध्यान देना चाहिए।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button