कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें-कलेक्टर जनमेजय महोबे

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की ली बैठक

कवर्धा, 20 मार्च 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  जनमेजय महोबे आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में मतदान के लिए सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक। इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा सेक्टर और पुलिस अधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सेक्टर और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि सेक्टर और पुलिस अधिकारी सुयक्त रूप से अपने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और वहां की सभी मुलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी को दायित्व दिए गए है, इसे पूरा करें।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए सभी सेक्टर अधिकारी और सेक्टर पुलिस अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वल्नरेबिलिटी मैपिंग और वहां की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, स्पष्ट और शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन के लिए व्यवस्था का सुदृण होना जरूरी है। सभी अधिकारी गंभीरता के साथ यह कार्य करेंगे। बैठक एवं सह प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ  संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम  अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त,  आरबी देवांगन सहित सेक्टर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 03 20 at 6.03.10 PMWhatsApp Image 2024 03 20 at 6.03.10 PM 1
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  महोबे ने कहा कि कहा कि सेक्टर अधिकारियों को अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्र सहित वहां की स्थिति की जानकारी होनी चाहिए। मतदाताओं से बातचीत कर वहां की स्थिति की जानकारी रखे तथा विभिन्न गतिविधियों का आकलन करे। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्रों में मूलभूत आवश्यक सुविधाएं जैसे-पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्वाचन के समय मौसम को ध्यान में रखते हुए छाव और पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और जिन मतदान केंद्रों में कमी पाई जाती है उसकी जानकारी प्रदान करे तथा जल्द ही व्यवस्था को पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में टीम वर्क के साथ कार्य करना जरूरी है। पुलिस और प्रशासन की टीम में परस्पर समन्वय के साथ सूचना का आदान-प्रदान होना चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तत्काल साझा करे।
कलेक्टर  महोबे ने कहा कि मतदान समाग्री प्राप्त करने से लेकर समाग्री वापसी तक सभी कार्य सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी पूर्वक कार्य है। मतदान दलों से समन्वय कर कार्य करना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों की व्यवस्था, मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात मतदान केंद्रों के लिए रवानगी, मतदान के दिन सही समय पर मॉक पोल करवाने, समय-समय मतदान की रिपोर्टिंग, ईवीएम मशीन सहित मतदान दलों की सकुशल वापसी, समय पर पूरा फॉर्मेट का संधारण, सीलिंग सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही विधानसभा निर्वाचन में बने सेक्टर अधिकारियों से उनके अपने अनुभव के आधार पर आई समस्या पर भी चर्चा किया गया। साथ ही ईव्हीएम मशीन का भी हैंड ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया।

Muskan Sharma

cgdemandium.com बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. cgdemandium.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button